JEE MAIN Result 2022: 14 उम्मीदवारों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1253034

JEE MAIN Result 2022: 14 उम्मीदवारों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक

जेईई एडवांस (JEE Advance) में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा. 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के नतीजों (JEE Main Result 2022) का ऐलान कर दिया है. इसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. एनटीए के मुताबिक, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में सबसे ज्यादा शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं. तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वी वी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुररुकुंदा हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश से टॉप स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय हैं.
जेईई-मेन में जिन दूसरे छात्रों ने 100 स्कोर हासिल किया है, उनमें सार्थक माहेश्वरी (हरियाणा), कुशाग्र श्रीवास्तव (झारखंड), मृणाल गर्ग (पंजाब), स्नेहा पारीक (असम), नव्या (राजस्थान), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग (उत्तर प्रदेश) से हैं .

परीक्षा में शामिल हुए थे 7.69 लाख उम्मीदवार 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक परीक्षा पत्र 2ए (बीआर्क) और 2बी (बी प्लानिंग) के एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि जेईई मेंस में अच्छा स्कोर करने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे. जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा. एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में 8.7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 

आईआईटी-बॉम्बे से बीटेक करना चाहती हैं स्नेहा पारीक 
300/300 अंक हासिल करने वाली जेईई मेन 2022 की टॉपर स्नेहा पारीक कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती हैं. वह कोटा मुख्यालय वाले एक कोचिंग संस्थान की नियमित छात्रा रही हैं.उन्होंने कहा, “मैंने दिन में 12 घंटे पढ़ाई करती थी. मेरा मानना है कि छात्र की नींव मजबूत होनी चाहिए. पिछले दो वर्षो में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा में मदद मिली है. स्नेहा के पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं और माता सरिता पारीक गृहिणी हैं.

Zee Salaam

Trending news