करतब दिखाने के चक्कर में बुज़ुर्ग की दाढ़ी में लग गई आग, VIDEO में देखिए आगे क्या हुआ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam848373

करतब दिखाने के चक्कर में बुज़ुर्ग की दाढ़ी में लग गई आग, VIDEO में देखिए आगे क्या हुआ

वीडियो में बुज़ुर्ग आग से करतब दिखा रहा है, अपने मुंह में किसी तरह का तेल (मिट्टी का तेल, पेट्रोल या डीज़ल वगैरह) लेकर आग के गोले छोड़ रहा था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. Viral Video में एक बुज़ुर्ग को आग से खेलना उस वक्त भारी बड़ गया जब वह अपने मुंह से आग के गोले छोड़ रहा था. 

यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: रोज़मर्रा की जिंदगी में करें यह अहम बदलाव, नहीं होगी कोई परेशानी

वीडियो में बुज़ुर्ग आग से करतब दिखा रहा है, अपने मुंह में किसी तरह का तेल (मिट्टी का तेल, पेट्रोल या डीज़ल वगैरह) लेकर आग के गोले छोड़ रहा था. बुज़ुर्ग ने हाथ में माचिस ली हुई है और माचिस जलाकर अपने मुंह से तेल फेंक रहा था. जिससे आग के गोले छूट रहे थे. 

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है

ऐसा उसने दो-तीन बार किया और इस बीच उसकी दाढ़ी में आग लग जाती है. दाढ़ी में आग लगने के बाद भी बुज़ुर्ग ने एक गोला और छोड़ा. जिससे दाढ़ी में लगी आग और तेज़ हो गई. जिसके बाद बुज़ुर्ग बार-बार हाथ मारकर आग को बुझाता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो खूब वायरल कर रहे हैं. 

देखिए VIDEO

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रफी-लता मंगेशकर के गाने तर्ज पर Samar Singh का नया भोजपुरी गाना, देखिए VIDEO

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news