Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो जाएगी. यहां कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर होने की आशंका है. VIP सीटों पर लोगों की नजरें हैं.
Trending Photos
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हुए थी. आज वोटों की गिनती होनी है. आज यानी 13 मई शनिवार को चुनाव के नतीजे आएंगे. यह गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 10 मई को रिकार्ड 73.19 फीसद मतदान हुए थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां पर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है.
एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त
10 मई को चुनाव खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल ने आशंका जताई थी कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में या तो भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होगी या फिर कांग्रेस पूर्ण बुहमत से सरकार बनाएगी. चुनाव के बाद एग्जिट पोल में सी-वोटर ने कांग्रेस को 100 से 112, भाजपा को 83 से 95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें जीतने का अंदाजा लगाया था. ज्यादातर एग्जिट पोल ने कांग्रेस या भाजपा को बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अंदाजा लगाया है. ऐसे में जेडीएस किंगमेंकर बन सकती है.
निर्दलीय उम्मीदवारों को साधने की कोशिश
कांग्रेस और भाजपा ने वोटों की गिनती होने से एक दिन पहले मीटिंग कर पार्टी को स्पष्ठ बहुमत न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधने के बारे में बातचीत की. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन ने निर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने और स्पष्ट जनादेश न होने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करने के बारे में बात की.
इन सीटों पर नजरें
आपको बता दें कि कर्नाटक की जिन सीटों पर लोगों की ज्यादा नजर है उनमें हुबली धारवाड़ सेंट्रल, चित्तपुर, शिकारीपुरिया, शिगगांव, वरुणा, कनकपुरा, चन्नापटना,तीर्थहल्ली, चिकमंगलूर और शिवमोगा शामिल है. दरअसल शिगगांव से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कनकपुरा से कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, वरुणा से पूर्व सीएम सिद्धारमैया और चन्नापटना से पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी उम्मीदवार हैं.
Zee Salaam Live TV: