अगर आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के खाताधारक हैं तो आपको हुकूमत की तरफ से 1,000 से 5,000 रुपए तक हर महीना पेंशन तक की गारंटी मिलेगी. इस योजना के तहत प्लान को 60 साल की उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन के आधार पर बांटा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई कुछ योजनाएं कोरोना महामारी को दौरान भी लोगों में अपनी जगह बना रही हैं. पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बयान जारी करके कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) एपीआई के खाताधरकों की संख्या में बहुत इज़ाफा हुआ है. 31 मार्च 2021 तक इसके खाताधारकों की संख्या 23 फीसदी इज़ाफा हो कर 4.24 तक पहुंच गई है.
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के खाताधारकों की तादाद में करीब 33 फीसदी का इजाफा हुआ है और 77 लाख से ज्यादा नए खाताधारक जुड़े हैं.
गौरतलब है कि NPS स्वायत्त निकाय (Autonomous Bodies) और कॉरपोरेट सेक्टर के लिए हैं और अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्रों के लोगों के लिए है, जिसके जरिए अपनी बुढ़ापा को रोशना बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी को अब भारत लाया जा सकेगा, ब्रिटिश सरकार ने प्रत्यर्पण की दी मंजूरी
अटल पेंशन योजना में हर महीने कितने पेंशन की है गारंटी
अगर आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के खाताधारक हैं तो आपको हुकूमत की तरफ से 1,000 से 5,000 रुपए तक महीना पेंशन तक की गारंटी मिलेगी. इस योजना के तहत प्लान को 60 साल की उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन के आधार पर बांटा गया है. इस योजना के तहत 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपए तक हर माह हासिल किया जा सकता है. अगर आप पेंशन में 5000 रुपए हासिल करना चाहते हैं तो उसी एतबार से ओपको किश्तें भरनी पड़ेगी और 2000 पेंशन चहते हैं तो भी उसी एतबार से पेमेंट करने पड़ेंगे.
291 की किश्त जमा करके हर महीने पाएं 1000
अगर फिलहाल आपकी उम्र 40 साल है और हर महीने 1000 रुपए पेंशन के रूप में हासिल करने चाहते हैं तो आपको 60 साल की उम्र तक माहाना 291 रुपए मजा करने होंगे. वहीं अगर आप 60 साल की उम्र तक हर महीने 1,454 रुपए जमा करते हैं तो पेंशन की रूप में माहाना 5,000 हजार रुपए मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma ने शेयर किए 2020 के "अनमोल पल", देखिए खूबसूरत VIDEO
अटल पेंशन योजना अकाउंट कैसे खोलें
अटल पेंशन योजना अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस और जिस बैंक में आपका सेविंग्स अकाउंट है, उसके बैंक ब्रांच से राब्ता करें. अगर वहां आपका सेविंग्स अकाउंट नहीं है तो नया सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. उसके बाद बैंक कर्मचारियों की मदद से अटल पेंशन योजना (APY) रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
Zee Salam Live TV: