लक्षद्वीप इंतज़ामिया ने सुधार के कदमों को ठहराया जायज़, कहा- मालदीव की तर्ज़ पर होगी तरक्की
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam908642

लक्षद्वीप इंतज़ामिया ने सुधार के कदमों को ठहराया जायज़, कहा- मालदीव की तर्ज़ पर होगी तरक्की

प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्ट (पासा) लागू करने के फैसले को सही ठहराते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट  एस असकर अली ने कहा ये कदम ड्रग्स स्मगलिंग और बच्चों के साथ बढ़ते जिंसी जियादती के मामलों को रोकने के लिए किया गया है.

लक्षद्वीप एडमिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल, फाइल फोटो

कोच्चि: अपने सुधार से मुतअल्लिक कदमों को लेकर ओपोज़ीशन की तंकीदों का सामना कर रहे लक्षद्वीप इंतज़ामिया ने गुरुवार को कहा कि वह लक्षद्वीप जज़ीरे के मुस्तकबिल के लिहाज से मंसूबाबंद तरीके से बुनियाद रख रहा है और दो अशरे में इसे मालदीव की तर्ज़ पर तरक्की की राह पर गामज़न करना चाहता है. 

इस तरह के कदमों को लक्षद्वीप की अवाम को यकीन में लिए बिना उठाने के इल्ज़ामों को खारिज करते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस असकर अली ने कहा कि ज़ाती मफाद तलाश करने वाले लोग और गौर-कानूनी कारोबार में मुलव्विस लोग इंतज़ामिया के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Reporter ने पूछा- तूफान में घर से बाहर क्यों निकले? तो मिला ये मज़ेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO

 

अली ने कोच्चि में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरना कहा,  'लक्षद्वीप बहुत शांति वाली जगह है. यह शांत रहेगी.' प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्ट (पासा) लागू करने के फैसले को सही ठहराते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा ये कदम ड्रग्स स्मगलिंग और बच्चों के साथ बढ़ते जिंसी जियादती के मामलों को रोकने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें: PUSHPAK EXPRESS: 110 किमी की स्पीड से गुजरी ट्रेन, धमक से भरभराकर गिरा रेलवे स्टेशन

उन्होंने कहा, 'जब हम मुकम्मल तरीके से इस जगह को तरक्की की राह पर गामज़न करने का मंसूबा बना रहे हैं, हैं तो हम कानून व्यवस्था के मोर्चों पर समझौता नहीं कर सकते.'
(इनपुट- पीटीआई)

Zee Salaam Live TV:

Trending news