Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी ने राम मंदिर में अनुष्ठान का किया नेतृत्व
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2071184

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी ने राम मंदिर में अनुष्ठान का किया नेतृत्व

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में आज 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. राम मंदिर से जुड़ी हर बड़ी खबर हम आपको यहां देंगे.

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी ने राम मंदिर में अनुष्ठान का किया नेतृत्व
LIVE Blog
22 January 2024
13:41 PM

अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम मोदी ने कहा 'असाधारण क्षण'

भक्ति और भव्यता से भरे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में सोमवार को अयोध्या मंदिर में राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. श्रद्धा की पराकाष्ठा के प्रतीक इस समारोह को देश भर में लाखों लोगों ने लाइव टेलीविजन प्रसारण और हर जगह मंदिरों में देखा. पीएम मोदी ने इस क्षण को 'असाधारण क्षण' कहा है.

12:59 PM

पूरा हुआ प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम

अयोध्या में मौजूद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम पूरा हो गया है. राम मंदिर में अनुष्ठान का नेतृत्व पीएम मोदी ने किया है.

12:40 PM

भावनात्मक है ये क्षण: PM मोदी

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रोग्राम जारी है. इस प्रोग्राम के दौरान ही पीएम मोदी ने कहा है कि यह एक असाधारण और भावनात्मक क्षण है.

12:36 PM

जारी है प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. 
मंदिर अधिकारियों के मुताबिक, सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की वर्षा की. प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के वक्त 30 कलाकारों ने मंदिर परिसर में विभिन्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाई.

12:22 PM

पीएम मोदी ने शुरू किया अनुष्ठान

अयोध्‍या में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुष्‍ठान शुरू किया है. इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए.

11:47 AM

प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलिकास्ट बैन पर सुप्रीम कोर्ट

देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 21 जनवरी को X पर एक अख़बार की खबर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि, तामिलनाडु सरकार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलिकास्ट पर बैन लगा दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राम जन्मभूमि में भगवान राम लला की 'प्राण-प्रतिष्ठा' के सीधे टेलिकास्ट पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिलनाडु सरकार के कथित आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. इसपर सुनवाई करते हुए SC ने कहा तामिलनाडु सरकार  प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलिकास्ट पर बैन नहीं लगा सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समारोह के प्रसारण की इजाजत सिर्फ इस आधार पर खारिज नहीं की जा सकती कि इलाके में दूसरे समुदाय के लोग रह रहे हैं.

10:51 AM

राम मंदिर समारोह में भाग लेने से रोकने का इल्जाम

पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोमवार को टीएमसी सरकार पर इल्जाम लगाया कि वह राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों को राम मंदिर उद्घाटन के समारोह में भाग लेने से रोकने की कोशिश कर रही है. पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा, "जैसा कि देश राम मंदिर उद्घाटन का जश्न मना रहा है, बंगाल में टीएमसी सरकार सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली सर्व-विश्वास रैली के माध्यम से लोगों को ऐसे समारोहों में भाग लेने से रोकने की कोशिश कर रही है. हम इस तरह के प्रयास की निंदा करते हैं."

10:09 AM

सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में आरती के दौरान फूल बरसाएंगे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रग्राम में सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की बारिश करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के समय 30 कलाकार मंदिर परिसर में विभिन्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे. मंदिर के अधिकारियों का यह भी कहना है कि सभी मेहमानों को घंटियाँ दी जाएंगी जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले 30 संगीतकार किसी समय एक सुर में अपने वाद्ययंत्र बजाएंगे.

09:11 AM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए माधुरी दीक्षित नेने, जैकी श्रॉफ अयोध्या रवाना

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और जैकी श्रॉफ सोमवार सुबह राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए. माधुरी को अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ कलिना एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. इस जोड़े ने पापा के सामने पोज दिए. उनके अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ भी पैप्स के सामने पोज देते नजर आए. उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा पहना और अपने लुक को लाल दुपट्टे और काले शेड्स से पूरा किया.

08:23 AM

CM योगी ने किया साधू-संतों का स्वागत

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पूज्य संतों, धर्मगुरुओं का अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम!"

07:46 AM

CM योगी ने किया PM मोदी का स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!"

07:05 AM

विश्वास है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा: मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ भारतीय विरासत एवं संस्कृति को समृद्ध करेगा तथा देश की विकास यात्रा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मोदी ने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भेजे गए दो पन्नों के पत्र का जवाब देते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुर्मू का पत्र संलग्न करते हुए लिखा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति जी, अयोध्या धाम में राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार. मुझे विश्वास है कि यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय विरासत एवं संस्कृति को और समृद्ध करने के साथ ही हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा.’’

06:41 AM

राम मंदिर पर राजस्थान के सीएम ने की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों में विद्युत सज्जा, रामायण पाठ, दीप दान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत एवं पुजारियों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राज्य के श्रद्धालुओं के खातिर प्रदेश के सात संभाग मुख्यालयों- जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जायेंगी.

05:52 AM

PM मोदी ने की मंदिरों की यात्रा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम द्वीप के धनुषकोडी स्थित कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सोमवार को अयोध्या में अभिषेक का नेतृत्व करने से पहले भगवान राम से जुड़े मंदिरों में 11 दिनों के अनुष्ठान और प्रार्थनाएं पूरी कीं.

Trending news