Maharshtra: महाराष्ट्र में एक नाबालिग को मां की गाली इतना नागवार गुजरा की उस नाबालिग ने उस आदमी की हत्यी कर दी. जिसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया.
Trending Photos
Maharshtra: महाराष्ट्र में एक नाबालिग को मां की गाली इतना नागवार गुजरा की उस नाबालिग ने उस आदमी की हत्यी कर दी. ये घटना महाराष्ट्र के मुंबई की है. जहां एक 17 वर्षीय किशोर को एक अधेर व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद नाबालिग उस अधेर व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. जिसके बाद ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस अधिकारी ने बताया
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल रहीम मलिक के रूप में हुई है जो कि कांदिवली के ईरानीवाड़ी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मलिक कथित तौर पर किशोर की मां को परेशान करता था और अभद्र टिप्पणी करता था.
महिला के साथ करता था दुर्व्यवहार
मलिक बार बार महिला के साथ लगातार दुर्व्यवहार करता था. और उस दिन भी मलिक ने महिला के साथ दुर्व्यवहार और महिला पर अपत्तिजनक टिप्पणी किया था. फिर महिला मलिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
किशोर ने गुस्से में आकर के किया हमला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक किशोर को जब पता चला तो उस किशोर ने गुस्से में आकर के कथित तौर पर मलिक के गर्दन और सिर पर पेचकस से वार कर दिया जिसके बाद घायल को नजदीक के अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर के उसे हिरासत में लेकर के बाल सुधारगृह में भेज दिया गया है.