पिछले 24 घंटे के कोरोना ग्राफ पर नजर डालें तो दिल्ली में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली हुकूमत ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देजनर शनिवार को पाबंदियां हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि 23 अगस्त से कौमी दारुल हुकूमत में रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर ये जानकारी दी.
वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.'
अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2021
कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में कोरोना वबा फैलने के बाद से 12वीं बार एक दिन में इंफेक्शन से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. इससे पहले, 18, 24, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को भी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था. ऑफिशियल आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इस साल दो मार्च को भी दिल्ली में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था.
दिल्ली में 24 घंटे में मिले 19 नए कोरोना मरीज
पिछले 24 घंटे के कोरोना ग्राफ पर नजर डालें तो दिल्ली में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी अब तक के सबसे कम स्तर पर आ गया है. पहली बार 0.03 फीसदी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर हुई है उसके साथ ही ढाई करोड़ के पार दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पहुंच गया है.
अब तक दिल्ली में 25,079 कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा पहुंच गया है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 430 है, वहीं होम आइसोलेशन में 132 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है और रिकवरी दर 98.22 फीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 48 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
Zee Salaam Live TV: