MCD Election Result 2022: इस एमसीडी चुनाव मुस्लिम उम्मीदवारों का बोल-बाला रहा है. आपको बता दें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. देखें पूरी लिस्ट
Trending Photos
MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आप ने 134 सीट जीती है, वहीं बीजेपी की झोली में 104 सीट आई हैं. इस एमसीडी चुनाव कई मुसलमान उम्मीदवारों का भी बोलबाला रहा है. जानकारी के मुताबिक 13 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जिनमें 6 उम्मीदवार कांग्रेस और 6 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. वहीं एक उम्मीदवार निर्दलीय है.
जाकिरनगर- नाजिया दानिश, कांग्रेस
अबुल फ़ज़ल- अरीबा, कांग्रेस
मुस्तफाबाद- सबीला बेगम, कांग्रेस
ब्रजपुरी- नाज़िया जावेद, कांग्रेस
शास्त्री पार्क - हाजी समीर अहमद, कांग्रेस
कबीरनगर- हाजी ज़रीफ़, कांग्रेस
जामा मस्जिद- सुल्ताना आबाद, आप
चांदनी महल- आले इकबाल, आम आदमी पार्टी
सीताराम बाजार- राफिया, आम आदमी पार्टी
बल्लीमारान- मोहम्मद सादिक़, आप
क़ुरैशनगर- शमीम बानो, आप
श्रीराम कॉलोनी- हामिल मलिक, आप
निर्दलीय उम्मीदवार
सीलमपुर- हज्जन शकीला, निर्दलीय
जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा किया. सीएम ने कहा कि अब बहुत राजनीति हो गई अह हमें मिलकर काम करना होगा. इसमें मैं बीजेपी का भी सहयोग चाहता हूं, कांग्रेस का भी सहयोग चाहता हूं. सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. जो भी पार्षद चुनकर आए हैं मैं उनसे निवेदन करूंगा कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं है आप दिल्ली के पार्षद हैं. हम मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे.
कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- दिल्ली की जनता अब जाग रही है. मनीष सिसोदिया के यहाँ चार में से तीन सीट भाजपा जीत गई. सत्येंद्र जैन के यहां भी तीनों सीटें भाजपा ने जीतीं हैं. केजरीवाल के भ्रष्टाचार और अत्याचार का क़िला अब ढहने लगा है.