कॉलेज की लड़कियों से की अभद्रता, दिवाली उत्सव देखने के लिए मिरांडा हाउस की दीवारों पर चढ़े लड़के
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1398434

कॉलेज की लड़कियों से की अभद्रता, दिवाली उत्सव देखने के लिए मिरांडा हाउस की दीवारों पर चढ़े लड़के

Miranda House College: दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज की लड़कियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दिवाली उत्सव देखने के लिए कुछ छात्र कॉलेज की दीवार फांद रहे हैं.

कॉलेज की लड़कियों से की अभद्रता, दिवाली उत्सव देखने के लिए मिरांडा हाउस की दीवारों पर चढ़े लड़के

Miranda House College: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के महिला कॉलेज मिरांडा हाउस की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कईं युवक परिसर में दिवाली उत्सव देखने के लिए कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और ‘महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणी’ की. प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्राओं ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ पुरुष कथित तौर पर दीवार को फांदते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है कि "दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फाँदकर ज़बरदस्ती घुस रहे हैं. लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. हम  दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं. कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए?

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर कहा, ‘‘कुछ छात्र (तीन-चार) कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया और 14 अक्टूबर का दीपावली उत्सव ‘‘घटना-मुक्त’’ रहा.’’ कई प्रयासों के बाद भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

छात्रा के साथ हुआ दुर्व्यवहार

एक छात्रा ने ट्वीट में दावा किया कि शुक्रवार की घटना के दौरान उन्हें ‘‘महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणियों’’ का सामना करना पड़ा क्योंकि युवकों ने कथित तौर पर जबरन परिसर में प्रवेश किया था. एक अन्य छात्रा ने आरोप लगाया कि कई लोग कक्षाओं में प्रवेश कर गए और दुर्व्यवहार किया.

लगे महिला विरोधी नारे

छात्रा के मुताबिक  ‘‘रामजस कॉलेज के युवकों ने ‘‘रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है’’ जैसे महिला विरोधी नारे लगाए.’’ छात्रा ने कहा कि अक्टूबर 2022 में मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली मेला उत्सव कार्यक्रम था और सभी कॉलेज के छात्रों के लिए प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन अचानक भारी भीड़ अंदर जमा हो गई, इसलिए कुछ समय के लिए कॉलेज प्रशासन को प्रवेश द्वार बंद करना पड़ा.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

 

Trending news