तमिलनाडु के सीएम बने एम के स्टालिन, राज्यपाल बनवारीलाल ने दिलाई शपथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam896527

तमिलनाडु के सीएम बने एम के स्टालिन, राज्यपाल बनवारीलाल ने दिलाई शपथ

बता दें कि पूरे 10 साल के लंबे अरसे के बाद, डीएमके की तमिलनाडु सत्ता में वापसी हुई है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव ने डीएमके गठबंधन ने एआईएडीएमके गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

फोटो: बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के चीफ एम के स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस दौरान उनके साथ 33 अन्य उम्मीदवारों ने कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ ली है. 

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज, TMC नेता ने सबूत के तौर पर जमा कराए स्क्रीन शॉट

बता दें कि पूरे 10 साल के लंबे अरसे के बाद, डीएमके की तमिलनाडु सत्ता में वापसी हुई है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव ने डीएमके गठबंधन ने एआईएडीएमके गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

विपक्षी अन्नाद्रमुक के सीनियर लीडर ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके चीफ वाइको और राज्य के सीनियर अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. प्रोग्राम कोरोना वायरस नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था और सभी ने मास्क लगाया हुआ था.

यह भी पढ़ें: दादी का खूबसूरत डांस और दिलचस्प अदाएं देखकर आप भी हो जाएंगे 'दीवाने', खूब हो रहा है वायरल

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news