उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले और टीम की कप्तानी करने वाले पहले गैर मुस्लिम खिलाड़ी भी बने थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ (Mohmmad Yousuf) साल 2005 में इस्लाम कुबूल कर लिया था. इससे पहले वो ईसाई मज़हब के मानने वाले थे. उनका नाम पहले यूसुफ योहना (Yousuf Yohana) था. हाल ही में यूसुफ ने एक बड़ी बात कहते हुए बताया कि साल 2006 में उनकी बेहतरी परफॉर्मेंस इस्लाम को दिया है.
यह भी पढ़ें: Jhanvi Kapoor ने कार में ही बदल लिए कपड़े! कैप्शन में लिखा,"अब हो गई रिलैक्स्ड"
दरअसल मोहम्मद यूसुफ ने इस्लाम कुबूल करने के बाद भारत के खिलाफ 175 रनों की शानदार इनिंग खेली थी. साथ ही साल 2006 में इंग्लैंड दौरे पर भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं वो अपनी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विवियन रिचर्ड्स (1,710) के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था. मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में 1,788 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: यहां चूहे पीते हैं अफीम, गांजा और शराब, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान
Interviewed the great Mohammad Yousuf for Wisden. He said "Towards the end of 2005, I had converted to Islam & had read Islamic prayers for the first time. I've always felt that my brilliant performance in 2006 was a reward from The Almighty after my conversion to Islam" #Cricket pic.twitter.com/ek8NNOreFb
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 1, 2021
बता दें कि यूसुफ पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले चंद ईसाई खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले और टीम की कप्तानी करने वाले पहले गैर मुस्लिम खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने करीबी दोस्त सईद अनवर से बेहद प्रभावित थे.
यह भी पढ़ें: अंदर से जेल को देखने के लिए इस युवक ने किया ऐसा काम, पुलिस भी रह गई दंग
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम की हार यूसुफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ज़रिए एक बयान में कहा गया था कि उन्हें फिर से नहीं चुना जाएगा क्योंकि उनकी वजह से टीम में मसले पैदा हुए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है हसीन जहां की बेटी का यह VIDEO? देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
याद रहे कि मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7530 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 223 रहा है. उन्होंने टेस्ट मुकाबिलों में 4 डबल सैंचुरी, 24 सैंचुरी, 33 हाफ सैंचुरी लगाी हैं.
इसके अलावा उन्होंने 288 वनडे मुकाबिले खेले हैं. जिनमें उन्होंने 9720 रन बनाए हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रहा है. उन्होंने वनडे मुकाबिलों में 15 सैंचुरी और 64 हाफ सैंचुरियां लगाई हैं.
यह भी पढ़ें: ठेले पर पिता बेचते हैं गोलगप्पे और चाट, बेटा ने रचा यह कीर्तिमान
वहीं टी-20 की बात करें तो मोहम्मद यूसुफ सिर्फ 3 टी-20 मुकाबिले ही खेल पाए थे. इन तीन मुकाबिलों में यूसुफ ने 50 रन बनाए थे.
ZEE SALAAM LIVE TV