Jammu-Kashmir: पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया था. आज़ाद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि सभी भारतीय मुसलमानों ने हिंदू धर्म हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं. इस बयान के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि वह पता नहीं कितने पीछे जा रहे हैं.
Trending Photos
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि सभी भारतीय मुसलमानों ने हिंदू धर्म हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डोडा जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां वह भारत में धर्मो के ऐतिहासिक हवाला के बारे में टिप्पणी कर रहे थे.
आजाद ने कहा, "कुछ बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ मुसलमान बाहर से आए हैं और कुछ नहीं. कोई भी बाहर या अंदर से नहीं आया है. इस्लाम सिर्फ 1,500 साल पहले वजूद में आया था. हिंदू धर्म बहुत पुराना है. उनमें से लगभग 10-20 मुसलमान हैं. कुछ बाहर से आए होंगे लेकिन कुछ मुगल सेना में थे.''
उन्होंने कहा, "भारत में अन्य सभी मुसलमानों ने हिंदू धर्म छोड़ दिया. इसका एक उदाहरण कश्मीर में पाया जा सकता है. 600 साल पहले कश्मीर में मुसलमान कौन थे? सभी कश्मीरी पंडित थे. उन्होंने इस्लाम अपना लिया. सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं." आजाद ने मुख्तलिफ समुदायों का नाम लेते हुए कहा, "उन सभी ने भारत को अपना घर बनाया है. यह हमारा घर है. हम बाहर से नहीं आये हैं. हम इसी मिट्टी पर पैदा हुए हैं और इसी में फना हो जाएंगे.''
हालांकि, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने आज़ाद पर तंज करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि वह कितना पीछे चले गए और उन्हें अपने पूर्वजों के बारे में क्या ज्ञान है. मैं उसे बहुत पीछे जाने की सलाह दूंगी और हो सकता है कि उसे वहां पूर्वजों में कुछ बंदर मिल जाएं."
VIDEO | PDP chief @MehboobaMufti reacts to the remarks by Ghulam Nabi Azad in which he reportedly said that 'everyone was born a Hindu in this country'. pic.twitter.com/V2PNq7PaYr
Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2023
लगभग पांच दशकों के बाद कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद 26 सितंबर, 2022 को गुलाम नबी आज़ाद ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी, 'डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी' बनाई. पूर्व कांग्रेस नेता अपने इस्तीफे के बाद से सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की लगातार आलोचना कर रहे हैं.
Zee Salaam