Post Matric Scholarships Scheme 2021 का ऐलान; यह है आखिरी तारीख, जल्दी करें आवेदन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam995933

Post Matric Scholarships Scheme 2021 का ऐलान; यह है आखिरी तारीख, जल्दी करें आवेदन

सरकार हर साल सरकारी या निजी संस्थानों में हायर सेकेंड्री या हायर एजुकेशन में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों को यह वजीफा देती है.

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली वर्ष 2021 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. छात्र 30 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार हर साल सरकारी या निजी संस्थानों में हायर सेकेंड्री में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों को यह वजीफा देती है. यह छात्रवृत्ति पारंपरिक कोर्सों के अलावा 11वीं और 12 वीं या इससे हायर लेवल के वोकेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को भी दी जाती है.

कौन है इसके लिए पात्र 
यह स्काॅलरशिप वैसे छात्रों के लिए है, जिसे 10वीं, 12वीं या प्रिवियस एग्जाम में कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों और उसके अभिभावक की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो. सरकार का मकसद अल्पसंख्यक वर्ग में आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा की राह में आने वाली रुकावटों को दूर कर तालीम तक उनकी पहुंच को आसान बनाना है. आवेदन करने के लिए इंकम सर्टिफिकेट का होना लाजिमी है. 

स्काॅलरशिप में कितनी राशि मिलती है
एडमिशन और ट्यूशन फीस के नाम पर सालाना 7 हजार रुपये. तकनीकी कोर्स करने वाले छात्रों को इस मद में सालाना रकम 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स को सालाना रकम 3 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा 11वीं 12 वीं के छात्रों को मेंटनेंस भत्ते के तौर पर क्रमशः 380 और 230 रुपये मासिक दिए जाते हैं. यूजी और पीजी में 570 रुपये मासिक मिलेंगे जबकि एमफिल या पीएचडी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 1200 रुपये मासिक दिए जाते हैं. 

क्या होता है चयन का आधार
स्काॅलरशिप के लिए हर साल सरकार एक नियत संख्या तय करती है. आवेदन ज्यादा आने पर छात्रों के अभिभावकों के सालाना इंकम को आधार बनाया जाता है. अगर इंकम में दो छात्रों का मापदंड एक जैसा होगा तो फिर छात्रों के पीछे की कक्षाओं में हासिल किए गए माक्र्स को चयन का आधार बनाया जाएगा.  

इस लिंक से करें आवेदन
https://scholarships.gov.in/
Call: 0120-6619540

Zee Salaam Live Tv

Trending news