Odisha Honeytrap: महिला बन दिए 'सोने' के गिफ्ट और फिर ऐसे ठग लिए 30 लाख; केस जान फटी रह जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1299746

Odisha Honeytrap: महिला बन दिए 'सोने' के गिफ्ट और फिर ऐसे ठग लिए 30 लाख; केस जान फटी रह जाएंगी आंखें

Odisha Honeytrap Case: ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला केस आया है. यहां एक शख्स को एक दिल्ली में रहने वाला नाइजीरियाई शख्स हनीट्रैप का शिकार बना रहा था. महिला का अकाउंट बनाकर आरोपी 30 लाख रुपये ठग चुका था.

Odisha Honeytrap: महिला बन दिए 'सोने' के गिफ्ट और फिर ऐसे ठग लिए 30 लाख; केस जान फटी रह जाएंगी आंखें

Odisha Honeytrap Case: ओडिशा के बालासोर से हनीट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस केस के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में एक शख्स को हनीट्रैप में फसा रहा था. इस नाइजीरियाई शख्स ने 30 लाख रुपयों की उगाही की थी.

ऐसे करता था ठगी

बालासोर साइबर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरोपी देश की राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में रहता था. जिसने एक विदेशी महिला के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसके जरिए लोगों को ठगने लगा. पुलिस ने इस शख्स के पास से कई मोबाइलफोन्स, लपटॉप और सिमकार्ड जब्त किए हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि यह शख्स लोगों को यूकी की एक महिला बनकर ठगता था. जब एक पीड़ित ने जब इस मामले की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच की.

इस तरह फसाया जाल में

शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला ने सोने के बिस्किट, एक घड़ी और सेलफोन समेत कई सामान भेजे थे. जब वह गिफ्ट लेने गया तो उसे वहां एक आदमी मिला जिसने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताया. उस शख्स ने गिफ्ट लेने के लिए एक्साइज ड्यूटी की मांग की. तो पैसा ना होने की वजह से उसने तथाकथित अधिकारी को 30 लाख रुपये किश्तों में दे दिए. लेकिन उसे गिफ्ट नहीं मिल पाए.

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha फिल्म देख भड़का यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर; बोला यह है एक 'अपमान'

बैंक खाते को किया गया जब्त

पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि एक नाइजीरियाई शख्स ब्रिटेन की महिला का फेक अकाउंट बनाकर बात कर रहा था और उसी ने 30 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने उस खाते को जब्त कर लिया है जिसमें पैसे ट्रांस्फर किए गए थे. आरोपी शख्स को ट्रांजिट रिमांड पर बालासोर लाया गया और अब उसे एसडीजेएम अदालत में पेश किया जाएगा.

यह वीडियो भी देखें

Trending news