Pakistan International Airlines: पाकिस्तान एयरलाइंस ने अपने क्रू को निर्देश दिए हैं कि वह सही अंडरगारमेंट्स पहले इसके साथ ही ऐसे कपड़े पहने जो पाकिस्तानी की संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से हो.
Trending Photos
Pakistan International Airlines: पाकिस्तान एयलाइंस अपनी अलग-अलग मामलों को लेकर सु्र्खियों में रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है जिससे पाकिस्तान एयरलाइंस खबरों में आ गया है. ज्यो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार अब केबिन क्रू को अंडरगार्मेंट्स पहनना जरूरी होगा. पीआईए ने कहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट के जरिए खराब पोशाक पहना जाना एक खराब छाप छोड़ रहा है.
जियो रिपोर्ट के अनुसार पीआईए के जनरल मैनेजर आमिर बशीर ने कहा कि ये काफी फिक्र के बात कि केबिन क्रू इंटर सिटी सफर करते हुए होटल में स्टे करने के दौरान काफी कैजुअल कपड़े पहनते हैं. सलीके से कपड़े ना पहनने के कारण पाकिस्तान एयरलाइंस इमेज काफी खराब होती जा रही है.
बशीर ने इस दौरान कहा कि सही अंडरगारमेंट्स का चुनाव करें और इसके साथ सही कपड़े पहनें, ताकि लोगों पर एक सही इंप्रेशन पड़े. जारी किए गए निर्देश के अनुसार पुरुषों और महिलाओं के जरिए ऐसे कपड़े पहने जाएं जो हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के मुताबिक हों. इसके अलावा ग्रूमिंग अधिकारियों को इस बात के खास निर्देश दिए गए हैं कि वह केबिन क्रू की निगरानी करें, और नियमों के नाम मनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें पाकिस्तान एयरलाइंस अलग-अलग मामलों को लेकर सुर्खियों में रहती है. इसके अलावा एयलाइंस कई बार अपने क्रू के कपड़ों को भी बदल चुकी है. एयरलाइंस की एयरहोस्टेस की सबसे पहले यूनिफॉर्म फ्रेंच डिजाइनर पियरे कार्डिन ने तैयार की थी. जिसके बाद एयरलाइंस की ड्रेस तबसे बदलती आ रही है. जो अब पाकिस्तानी एयरहोस्टेज ड्रेस पहनती हैं उन्हें सानिया मसकातिया और नओमी अंसारी ने डिजाइन किया है. यह ड्रेस 2015 में एक फैशन शो के बाद बदली गई थी.