ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, इन मुद्दों पर होगी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1836773

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, इन मुद्दों पर होगी बात

पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं. उन्होंने यहां भारतीय लोगों से मुलाकात की. ब्रिक्स सम्मेलन से वह यूनान जाएंगे.

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, इन मुद्दों पर होगी बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह 15वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन के दौरान दुनियाभर के नोताओं के साथ बातचीत और बैठकों को लेकर उम्मीद से भरे हैं. दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन के ऑफिशियल दौरे पर मंगलवार को पहुंचे मोदी का दक्षिण अफ्रीका के उप- राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर इस्तेकबाल किया. उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘‘कुछ देर पहले जोहानिसबर्ग पहुंचा. अगले कुछ दिन में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दुनियाभर के नेताओं के साथ बातचीत और बैठकों को लेकर पुरउम्मीद हूं.’’ 

22 से 24 अगस्त तक दौरे पर मोदी

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के न्योते पर पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक इस देश के दौरे पर हैं. अफ्रीका 2019 के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के पहले डायरेक्ट सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. विदेश मंत्रालय के स्पीकर अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पी माशातिले ने गर्मजोशी से उनका इस्तेकबाल किया.’’ 

भारतीयों ने पीएम की अगुआई की

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सेदारी और बहुपक्षीय-दोतरफा सतह पर ब्रिक्स और दूसरे देशों के नेताओं के साथ बातचीत शामिल है. प्रिटोरिया हिंदू सेवा समाज के वर्कर और स्वामीनारायण इदारे की मकामी यूनिट सहित भारतीय कम्युनिटी के मेंमबरों ने भी बड़ी तादाद में, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई की. यहां से मोदी जोहानिसबर्ग के सैंडटन सन होटल के लिए रवाना हो गए, जहां ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन होगा.

भारतीयों से मिले PM मोदी

होटल में उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स बातचीत से पहले मकामी और भारतीय कम्युनिटी के लोगों से मुलाकात की. हाथों में भारतीय झंडा और म्यूजिक के सामान लिए भारतीय कम्युनिटी के मेंबरों ने प्रधानमंत्री का होटल पहुंचने पर इस्तेकबाल किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. मोदी ने उनके साथ अपनी कुछ फोटो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जोहानिसबर्ग में खास इस्तेकबाल के लिए दक्षिण अफ्रीका के भारतीय कम्युनिटी का एहसान.’’ 

यूनान जाएंगे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहा हूं. मैं ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच’ और ‘ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ प्रोग्रामों में भी शामिल होऊंगा. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए चिंता का सबब बने दीगर मुद्दों और तरक्की के दूसरे मामलों पर बातचीत करने के लिए मंच देगा.” प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से यूनान जाएंगे. यह उनका पहला यूनान सफर होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 40 सालों के बाद यूनान का सफर करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का मौका मिला है.’’

Trending news