श्रीकांत त्यागी मामले में सियासत तेज, अखिलेश यादव के पत्र के बाद सपा का डेलिगेशन मिलेगा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1328583

श्रीकांत त्यागी मामले में सियासत तेज, अखिलेश यादव के पत्र के बाद सपा का डेलिगेशन मिलेगा

नोएडा के गालीबाज शख्स के नाम से मशहूर श्रीकांत त्यागी को लेकर सियासत तेज हो रही है. त्यागी को पहले अखिलेश यादव ने खत लिखा था अब उनसे सपा का डेलिगेशन मुलाकात करेगा.

श्रीकांत त्यागी मामले में सियासत तेज, अखिलेश यादव के पत्र के बाद सपा का डेलिगेशन मिलेगा

नोएडा: नोएडा में श्रीकांत त्यागी मामला फिर तूल पकड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी का 9 सदस्य का प्रतिनिधि मंडल 2 सितंबर को नोएडा पहुंच रहा है. प्रतिनिधि मंडल पहले अनु त्यागी और इंगिला त्यागी को 5 से 9 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेकर उनके साथ हुए उत्पीड़न की सही जानकारी जुटाएगा. इसके बाद सेक्टर-93बी ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मुलाकात करेगा.

ये आदेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिए हैं. अखिलेश यादव 27 अगस्त को नोएडा पहुंचे थे. उन्होंने यहां गढ़ी गांव में रघुवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था. इस दौरान उन्होंने नाम लेते हुए ओमेक्स सोसाइटी में हुई घटना को भाजपा का चरित्र बताया था. उन्होंने वीडियो बनाने वाले का धन्यवाद किया था. कहा कि अगर सरकार ने 5 साल काम किया होता ये दिन देखने को नहीं मिलता.

यह भी पढ़ें: Tajmahal: एक बार फिर उठी ताजमहल के नाम को बदलने की मांग, दी जा रही यह दलील

इस पत्र के मुताबिक शाहिद मंजूर विधायक, पूर्व मंत्री उप्र सरकार नारद राय, पूर्व मंत्री प्रमोद त्यागी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर नगर इंदर प्रधान, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर सुनील चौधरी, पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा, भूषण त्यागी पूर्व मंत्री, सेवाराम त्यागी गाजियाबाद, श्रवण कुमार त्यागी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, दीपक त्यागी उर्फ बांबी मुजफ्फरनगर नगर. 

श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने सांसद डॉ. महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा, यह पूरी साजिश डॉ. महेश शर्मा की है। उन्होंने मेरे परिवार और मेरे पति को फंसाया है. अनु ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुलिस और प्रशासन से कहा, ''मेरे पति के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है की नोएडा में 5 अगस्त को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया. श्रीकांत फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश करती रही. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को सुबह मेरठ से 3 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सूरजपुर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news