यौमे आज़ादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पैग़ाम, जानिए बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam964988

यौमे आज़ादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पैग़ाम, जानिए बड़ी बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वबा की वजह से पैदा हुई समस्याओं और टीकाकरण के लिए भारत की कोशिशों का ज़िक्र करने के अलावा मरकज़ी हुकूमत की कई योजनाओं का भी किज्र किया.

President Ram Nath Kovind, File Photo

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75वीं यौमे आज़दाी की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम पैगाम जारी किया है. उन्होंने कहा, 'देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को यौमे आज़ादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद. यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. इस के यौमे आज़ादी की खास अहमियात है क्योंकि इसी साल से हम सब अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह की मुनासिबत से आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र और विकास की बात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वबा की वजह से पैदा हुई समस्याओं और टीकाकरण के लिए भारत की कोशिशों का ज़िक्र करने के अलावा मरकज़ी हुकूमत की कई योजनाओं का भी किज्र किया.

ये भी पढ़ें: जन गण मन कैसे बना भारत का राष्ट्रगान, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

उन्होंने कहा, 'ये बात निहायत ही तसल्ली-बख्श है कि मेडिकल सहुलियात की फराहमी को बड़े पैमाने पर यकीनी बनाने के लिए इस साल 23,220 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.' राष्ट्रपति ने मरकज़ी हुकूमत की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि सभी बाधाओं के बावजूद ग्रामीण इलाकों में, खास तौर से कृषि के क्षेत्र में बढ़ोतरी जारी रही है.'

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने खिताब की शुरुआत देश-विदेश में बसे भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई थी और महिला खिलाड़ियों के कई बाधाओं के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने के लिए तारीफ़ की. उन्होंने कहा, 'मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें.'

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त पर दिल्ली में लैंड नहीं हो पाएंगी ये फ्लाइट्स, यौमे आज़ादी के चलते कड़ी की गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के बारे में कही ये बात
राष्ट्रपति ने कहा, हुकूमत ने लोकतंत्र और कानून के शासन में यकीन रखने वाले सभी फरीकों के साथ बातचीत का अमल शुरू कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के निवासियों, खास कर युवाओं से इस मौके का फायदा उठाने और जमहूरी इदारों के जरिए अपने उम्मीदों को साकार करने के लिए एक्टिव होने की गुज़ारिश करता हूं.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news