लोकसभा की शुक्रवार को कार्यवाही के लिए तैयार लिस्ट ऑफ बिजनेस के मुताबिक शाम साढ़े तीन बजे से छह बजे के बीच कई लोकसभा सांसद अलग-अलग विषयों पर प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: संसद के मानसून सेशल के चौथे दिन आज लोकसभा में कई सांसद जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले हैं. इसमें फिल्म स्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी शामिल हैं.
लोकसभा की शुक्रवार को कार्यवाही के लिए तैयार लिस्ट ऑफ बिजनेस के मुताबिक शाम साढ़े तीन बजे से छह बजे के बीच कई लोकसभा सांसद अलग-अलग विषयों पर प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे. लोकसभा सांसद रवि किशन, सुशील कुमार सिंह, विष्णु दयाल राम और डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की सूचना दी है.
इस बिल के जरिए रियासती और मरकज़ी हुकूमतों की ओर से प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को हर शख्स के लिए उपलब्ध, उसकी पहुंच में और उसके सामर्थ्य के हिसाब से बनाने पर जोर दिए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा सामाजी, माली, सेहत, तग़जिया, महामारी विज्ञान, पर्यावरण और दूसरी तरक्कीयती जरूरतों के साथ जनसंख्या स्थिरीकरण के हदफ को हासिल करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल-2019 को पेश करने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि मुल्क में जनसंख्या को काबू में करने के लिए सख्त कानून की लंबे समय से मांग चल रही है. कुछ रियासतों ने अपने स्तर से इस सिलसिले में पहल करनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश और असम ने रियासत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए नियम-कायदों को मूर्त रूप देने की तैयारी की है. हालांकि मुल्क में राष्ट्रीय स्तर पर कानून को ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salaam Live TV: