जब हदीस का अपमान करने पर रिहाना को मांगनी पड़ी थी माफी, मस्जिद से निकाल दिया था बाहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam850072

जब हदीस का अपमान करने पर रिहाना को मांगनी पड़ी थी माफी, मस्जिद से निकाल दिया था बाहर

साथ ही उन्होंने यह भी कहा,"यह गलती हमसे अनजाने में हुई थी. मैं इसके लिए मांफी मांगना चाहूंगी. मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि हमारी इस बात से कई मुस्लिम भाई-बहन का दिल दुखाया है."

सभी तस्वीरें: सोशल मीडिया

नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर ट्वीट कर सुर्खियों में आने वाली हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Rihanna) ने हाल ही में एक लॉन्जरी फोटो शूट की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो पूरी तरह टॉपलेस हैं और गले में भगवान गणेश जी का पेंडेंट पहना हुआ था. उनकी इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई है. 

यह पहली बार नहीं था जब रिहाना का नाम धार्मिक कंट्रोवर्सी में जुड़ा हो. इससे पहले भी कई बार उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगते रहे हैं. अपने फैंशन सेंस के लिए एक अलग पहचान रखने वाली रिहाना को कई बार इस्लाम धर्म का अपमान के भी आरोप लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: Rihanna ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहनकर करवाया टॉपलेस फोटोशूट

fallback

 

हदीस का किया था अपमान
एक खबर के मुताबिक एक शो में रिहाना ने अपना वर्चुअल रनवे शो "Savage X fenty" में लॉन्जरी कलेक्शन दिखाया था और इस शो में प्रोड्यूसर Coucou Chloe ने अपने गाने Doom का इस्तेलाम किया था. इस गाने में हदीस है. हदीस इस्लाम की वो किताब जिसका दर्जा इस्लाम की सबसे बड़ी किताब "कुरआन" के बाद आता है. यह वो किताब जिसमें पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की कही बातें होती हैं. इन बातों पर इस्लाम के मानने वाले अमल करते हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 31 साल बाद खुला यह मंदिर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की साफ-सफाई

"मुस्लिम भाई-बहन को दुख पहुंचा, माफी चाहती हूं"
शो में इस तरह के गाने का इस्तेमाल होने पर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क उठे थे. जिसके बाद रिहाना ने माफी मांगी. माफी मांगते हुए रिहाना ने मुसलमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था,"मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. जिन्होंने शो में हुई गलती पर हमारा ध्यान दिलाया." साथ ही उन्होंने यह भी कहा,"यह गलती हमसे अनजाने में हुई थी. मैं इसके लिए मांफी मांगना चाहूंगी. मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि हमारी इस बात से कई मुस्लिम भाई-बहन का दिल दुखाया है."

fallback

यह भी पढ़ें: आजाद भारत में फांसी पर लटकने वाली पहली महिला होगी शबनम, 7 लोगों का किया था कत्ल

UAE की ग्रैंड मस्जिद से निकाल दिया था बाहर
इसके अलावा साल 2013 में रिहाना ने अबू धाबी की मशहूर मस्जिद शेख जायद ग्रैंड मस्जिद मॉस्क सेंटर में फोटोशूट कराया था. उस समय भी उन्होंने कुछ काबिले ऐतराज तस्वीरें खिंचवाई थी. जिसकी वजह से उन्हें मस्जिद से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था. मस्जिद की जानिब से बयान जारी कर कहा गया था कि रिहाना का मस्जिद के अफसरों के आमना-सामना हुआ था और उन्हें हिदायत दी थी कि वह आम तरीके से वाजिब एंट्रेस से मस्जिद में दाखिल हो सकती हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news