अभावों के बावजूद मेहनतकश किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर,10वीं में हासिल किए 98.6 फीसदी नंबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam934737

अभावों के बावजूद मेहनतकश किसान का बेटा बना स्टेट टॉपर,10वीं में हासिल किए 98.6 फीसदी नंबर

मनदीप के घर ठीक से न तो बिजली रहती है और न ही ऑनलाइप पढ़ाई करने के लिए उसके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे कोई आलात हैं. इसके बावजूद मनदीप ने सेल्फ स्टडी के जरिए ये मुकाम हासिल किया है.

मनदीप सिंह

जम्मूः इस लॉकडाउन में बिना किसी टीचर और दीगर सहूलियात के जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहने वाले एक छात्र ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टॉप कर एक मिसाल पेश किया है. किसान के बेटे मनदीप ने दसवीं के इम्तहान  में 98.6 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. अपनी इस कामयाबी पर मनदीप ने कहा कि लॉकडाउन का मेरी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा. मेरे बड़े भाई जब भी घर आते थे तो वह मुझे पढ़ाते थे. मनदीप ने कहा कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं. 

बेहद महदूद वसाएल से की पढ़ाई 
जम्मू-कश्मीर के जिला उधमपुर के रामनगर तहसील के एक गांव अमरोह के मनदीप सिंह ने जोन कुलवंता के सरकारी हाई स्कूल पडरखा में पढ़ाई की है. मनदीप सिंह के पिता एक किसान हैं जबकि उसकी मां एक घरेलू औरत हैं. मनदीप के घर ठीक से न तो बिजली रहती है और न ही ऑनलाइप पढ़ाई करने के लिए उसके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे कोई आलात हैं. इसके बावजूद मनदीप ने सेल्फ स्टडी के जरिए ये मुकाम हासिल किया है. यहां तक कि मंदीप ने सरकारी स्कूलों में मिलनी वाली मुफ्त किताबों से पढ़ाई की है. मनदीप ने स्टूडेंट्स को मुफ्त किताबें फराहम कराने के लिए प्रधानमंत्री और जम्मू- कश्मीर के लेफ्टिनैंट जेनरल का शुक्रिया अदा किया है. उसने कहा कि सरकार ने दूर-दराज और देही इलाकों में तालीम को फरोग देने के लिए बहुत सारे कदम उठाएं है जिनका यहां के उस जैसे बच्चों को काफी फायदा मिल रहा है. 

लॉकडाउन का उठाया फायदा 
मनदीप ने कहा कि एसकेयूएएसटी विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि की पढ़ाई कर रहा उसका भाई लॉकडाउन के दौरान घर पर था तो उसने मेरी पढ़ाई में बहुत मदद की है. मनदीप सिंह ने कहा कि कई छात्रों ने शिकायतें की हैं कि लॉकडाउन उनकी पढ़ाई में बाधा डालता है. बिना स्कूल गए उन्हें उचित शिक्षा कैसे मिलेगी जबकि लॉकडाउन से उनकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा. उल्टा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खूब पढ़ाई की जिसका नतीजा सभी के सामने है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news