मुतास्सिरा की शिकायत पर पुलिस ने IPC की एक्ट 354A और 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
मुंबई: ठाणे में एक खातून ने शिवसेना (Shiv Sena) के एमपी राजेंद्र गावित (Rajendra Gavit) के खिलाफ sexual harassment का केस दर्ज करवाया है. मुतास्सिरा की शिकायत पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं की इस बीमारी में मददगार और हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है गुड़, जानें तरीका
पुलिस के मुताबिक पीड़िता पीड़िता ने 11 दिसंबर को नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. महिला का इल्ज़ाम है कि,' वह एक गैस एजेंसी में काम करती थी. एमपी (Rajendra Gavit) इस गैस एजेंसी के मालिक हैं. उसने भरोसे का गलत फायदा उठाकर यौन उत्पीड़न की कोशिश की.'
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए दान में दी 1 करोड़ की जमीन
मुतास्सिरा की शिकायत पर पुलिस ने IPC की एक्ट 354A और 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खातून के इल्ज़ामात पर गावित ने कहा कि शिकायत में कोई हकीकत नहीं है और यह उनकी शबीह (छवि) को खराब करने की कोशिश है. एमपी ने इल्ज़ाम लगाया कि खातून ने एजेंसी से पैसों का घोटाला किया था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. अब वह इसका बदला लेने के लिए झूठे इल्ज़ाम लगा रही है.
यह भी देखें: Video: क्या कभी देखी है महिलाओं की ईंट-पत्थर और लात-घूंसे वाली ऐसी लड़ाई?
Zee Salaam LIVE TV