पुलिस के मुताबिक, शनिवार की हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. टीचर को 15 साल की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से शिक्षक और छात्रा के पाक रिश्ते को शर्मसार करने और फिर उसके बाद शिक्षक के साथ विभत्स व्यहार करने का एक मामला सामने आया है. इंदौर के देही इलाके मानपुर के गांव में ग्रामीणों ने एक स्कूल टीचर का आधा सिर मुंडवाने के बाद उसका मुंह काला कर दिया. फिर उसके बाद जुलूस के साथ पूरे गांव में उसे घुमाया.
Madhya Pradesh | Villagers of Indore's Manpur thrashed a school teacher, blackened his face& took out a procession after the latter gave a love letter to a girl student
We've registered case against 8-10 people & also arrested the teacher. Probe is on: Manpur SHO pic.twitter.com/grkxbc63nU
— ANI (@ANI) June 27, 2021
प्रस्ताव कबूल न करने पर जान से मारने की धमकी
मानपुर के एसएचओ का कहना है कि गांव में वैभव नाम का शख्स एक नाबालिग लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था. उस्ताद पर इल्जाम है कि उसने अपने स्टूडेंट् को प्रेम पत्र दे दिया था. उस चिट्ठी में आरोपी उस्ताद ने काफी अश्लील लफ्जों का इस्तेमाल किया था. आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह काला जादू का इस्तेमाल कर उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा.
जुलूस निकालने वाले और टीचर दोनों गिरफ्तार
उस्ताद से ऐसा खत मिलने से परेशान लड़की ने अपने माता-पिता को बताया और धीरे-धीरे ग्रामीणों को भी इस बात की खबर हो गई. ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़ कर, उसे खूब मारा पीटा और उसका चेहरा काला कर दिया. उसके सिर को आधा मुंडवा दिया और उसे गाँव के चारों तरफ जुलूस के साथ घुमाया गया. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. टीचर को 15 साल की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि हमने 8-10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Zee Salaam Live Tv