Rescue Operation of Child Fell into Borewell: गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक डेढ़ साल का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरने के बाद 25 फीट की दूरी पर जाकर फंस गया था.
Trending Photos
सुरेंद्रनगरः गुजरात के सुरेंद्रनगर के ध्रांगधरा तालुका के दुधापुर गांव में एक बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे को बचा लिया गया है. भारतीय सेना की एक टीम ने मंगलवार रात शिवम को बचाया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
#WATCH | Indian Army safely rescues 18-month old Shivam who had accidentally fallen into a 300-ft borewell in Dudhapur village located 20 km from Dhrangadhra Taluka of Surendranagar district, Gujarat
(Source: Defence PRO, Gujarat) pic.twitter.com/b58KM4kRCl
— ANI (@ANI) June 8, 2022
ध्रांगधरा मिलिट्री स्टेशन को सहायक पुलिस अधीक्षक ने फोन कर बताया था कि दूधपुर गांव में एक तंग बोरवेल में एक एक बच्चा गिर गया है और उसे रेस्कूय करना है. क्विक रिएक्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि 300 फीट गहरे बोरवेल में शिवम 25 फीट पर फंसा हुआ था. बचाव पक्ष के एक बयान में कहा गया है कि पानी बच्चे की नाक तक पहुंच गया था, लेकिन फिर भी वह सांस ले रहा था और उसकी चीखें सुनी जा सकती थीं.
टीम ने बड़ी होशियारी से एक धातु के हुक को संशोधित किया और उसे मनीला की रस्सी से बांधकर बोरवेल के नीचे गिरा दिया. कुछ ही मिनटों में हुक बच्चे की टी-शर्ट में फंस गया और रस्सी को धीरे-धीरे सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बचाए गए बच्चे को सुरेंद्रनगर के सीयू शाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.
यहां शिवम की किस्मत अच्छी थी कि उसे जिंदा बचा लिया गया वरना पिछले कुछ सालों में बोरवेल में गिरने वाले लगभग सभी बच्चे की मौत हो गई है. रेस्क्यू टीम को बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने में कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि इतने हादसे होने के बाद भी सरकारें इस मसले पर कोई एक्शन लेती नहीं दिख रही है. पिछले कुछ सालों में मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Zee Salaam