आसान नहीं होगा इस बार IPL देखना, कंपनी की इस कंडीशन के साथ ही देख सकेंगे मैच
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam742303

आसान नहीं होगा इस बार IPL देखना, कंपनी की इस कंडीशन के साथ ही देख सकेंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (IPL) के मैच उसके सिर्फ वही कस्टमर्स देख सकेंगे जिन्होंने एक साल का सब्सक्रिप्शन ले रखा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: 19 सिंतबर से UAE में होने जा रहे IPL को लेकर फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल इस बार अपने ओटीटी (OTT) पर मैच देखना चाहते हैं तो कंपनी की नई शर्तों का ऐलान किया है. इन शर्तों पर अमल नहीं किया तो कहीं ऐसा न हो कि मैच शुरू हो जाए और आप सिर्फ हाथ मलते रह जाएं. 

डिजिटल प्रोग्राम ब्रॉडकास्टर मंच डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने सनीचर के रोज़ कहा है कि आइंदा इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (IPL) के मैच उसके सिर्फ वही कस्टमर्स देख सकेंगे जिन्होंने एक साल का सब्सक्रिप्शन ले रखा है. कंपनी ने कहा कि उसके मंच पर डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी (399 रुपये में 12 माह) और डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम (1,499 रुपये में 12 माह) स्कीम के पुराने और नए ग्राहक ही आईपीएल मेच देख सकेंगे. 

कंपनी ने कहा है कि उसने डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी स्कीम का सब्सक्रिप्शन लेने के ख्वाहिशमंद लोगों की आसानी के लिए ब्रॉडकास्टिंग कंपनी Jio और Airtel से इत्तेहाद (गठबंधन) किया है. ये दोनों कंपनियां इसके लिए पहले अदायगी पर पर 12 माह के लिए इस स्कीम की पेशकश करेंगी.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news