दिल्ली कैंट रेप मामला: रामदास आठवले ने लिखा दिल्ली कमिश्नर को खत, की यह मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam958043

दिल्ली कैंट रेप मामला: रामदास आठवले ने लिखा दिल्ली कमिश्नर को खत, की यह मांग

पिछले दिनों दिल्ली कैंट में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंग रेप, कत्ल और श्मशान घाट में जलाकर सुबूत मिटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

File Photo

नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली कैंट में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंग रेप, कत्ल और श्मशान घाट में जलाकर सुबूत मिटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुज़िश्ता रोज जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम पीड़ित परिवार से मिले थे वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Aathwale) ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक खत लिखकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है. 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के नाम लिखे गए इस खत में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि दिल्ली के कैंट इलाके में कुछ अराजक तत्वों व दबंगों के ज़रिए एक नालाबिक लड़की से गैंग रेप के बाद जाने से मारने और फिर श्मशान घाट पर सुबूत मिटाने की घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. केंद्रीय मंत्री ने अपने कत में आगे लिखा कि पीड़ित लड़की के माता पिता थाने गए तो पुलिस के ज़रिए उनको 20 घंटे तक हिरासत में रखा गया. 

रामदास आठवले ने अपने खत में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने, अपराधियों पर महिला उत्पीड़न, महिला बाल उत्पीड़न, महिला यौन शोषण, जलाकर मारने के संबंध में अनुसूचित जाती दलित उत्पीड़न अधिनियम 1989 के तहत कानूनी कार्रवाई करने और मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का निवेदन किया है. 

fallback

बता दें गुजिश्ता रोज राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिले गए थे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा,"मैंने पीड़ित परिजनों से बात की. वो सिर्फ न्याय चाहते हैं और कुछ भी नहीं. उनका कहना है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है. उनकी मदद होनी चाहिए और हम ये करेंगे. मैंने उनसे कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता."

राहुल गांधी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही कहा कि मैं बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा. परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे, साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news