UP Madarsa Board: चंद रोज पहले ही उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने क्लास 8 तक के साल 2021 के एग्जाम रद्द करने का ऐलान किया था.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश हुकूमत में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूपी मदरसा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम के रद्द होने की खबर दी है.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बाताया कि रियासत भर में कोरोना वबा के मद्दे नज़र स्टूडेंट्स के मफाद में ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की तरह मदर्सा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया गया है. नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बाताया कि मदर्सा बोर्ड के 1 से 8 (तहतानिया/ फौकानिया) तक और क्लास 9 से 11 तक के स्टूडेंट्स को अगली जमात में प्रमोट करने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें: इस तरह पास होंगे UP Board 10वीं-12वीं के छात्र? जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट
वज़ीर नन्दी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन काउंसिल की जानिब से प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र 2021 के बोर्ड एग्जाम में क्लास 10 और 11 के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के तनीजे तैयार करने के लिए अगल से आदेश जारी किए जाएंगे.
गौरतलब है कि चंद रोज पहले ही उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने क्लास 8 तक की साल 2021 की परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड ने फैसला किया था कि क्लास 1 से 8 तक के एग्जाम नहीं होंगे और स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. गुरुवार को इस फैसले का ऐलान किया गया था.
Zee Salaam Live TV: