UPSC Result 2022: जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों को मिली सफलता; इतने हैं मुस्लिम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1709181

UPSC Result 2022: जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों को मिली सफलता; इतने हैं मुस्लिम

UPSC Result 2022: इस साल सिविल सेवा में जम्मू-कश्मीर ( JAMMU KASHMIR ) के 16 उम्मीदवारों को सफलता मिली है तो वहीं पर मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्यां बेहद खराब है. इस बार टॅाप 10 में सिर्फ एक मुस्लिम है. जिसका  रैंक पूरे भारत में 7वीं है.

UPSC Result 2022: जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों को मिली सफलता; इतने हैं मुस्लिम

UPSC Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Comission ) ने 23 मई को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार टॅाप 10 में से 6 लड़कियां हैं. जिसमें पहला स्थान इशिता किशोर को मिला है तो दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया हैं और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन तथा तौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा हैं.  

इस साल इस परीक्षा में  जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने UPSC की चयन सूची में जगह बनाई है. इस साल इस परीक्षा में 933 उम्मीदवारों में से 623 पुरूष, 320 महिलाओं को सफलता मिली है. जिनमें भारत सरकार द्वारा  IAS, IFS, IPS, IRS, आदि सहित विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए चुने जाएंगे. 

वसीम अहमद ने यहां से की पढ़ाई
इस साल UPSC में जम्मू-कश्मीर से चुने गए 16 उम्मीदवारों में अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के वसीम अहमद भट को 7वीं रैंक मिली है.भट् ने  2021 में 225वीं रैंक हासिल की थी और इस बार दोबारा परीक्षा मे इस वर्ष खुद को उत्कृष्ट बनाया. वसीम अहमद भट्  उम्र 35 वर्ष उन्होंने अपनी पढ़ाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर ( NIT SRINAGAR ) से B.Tech सिविल इंजीनियरिंग में किया है.

बेवफाई शायरी

जम्मू-कश्मीर से इन्हें मिली सफलता
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की परसेनजीत कौर ने 11वीं रैंक हासिल की है. जबकि नितिन सिंह (रैंक 32), नवीद अहसान भट (रैंक 84), अंबिका रैना (रैंक 164), नवनीत सिंह (रैंक 191), मनन भट (रैंक 231), अर्जुन सहित अन्य। गुप्ता (रैंक 228), मणिल बेजोत्रा ​​(रैंक 314), द्वारिका गांधी (रैंक 505), इरफान चौधरी (रैंक 476), अंजीत सिंह (रैंक 565), अभिनंदन सिंह (रैंक 749), निम्रांशु हंस (रैंक 811), इरम चौधरी (रैंक 852) और जम्मू-कश्मीर से संबंधित आदेश बसनोत्रा ​​(रैंक 888) को भी अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया है. 

मुस्लिम उम्मीदवार का प्रदर्शन
इस साल की परीक्षा में 26 शीर्ष टॅापरों में से 14 महिलाएं हैं और 11 पुरुष शामिल हैं.इस बार के सिविल सेवा परीक्षा में मुस्लिम उम्मीदवार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 933 उम्मीदवारों में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.जिसमें टॅाप 10 में से  7वें स्थान पर कश्मीर से एक उम्मीदवीर वसीम भट् है. मुस्लिम उम्मीदवार में महिलाओं की संख्यां 10 है. 

Trending news