ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स; हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे हैं अक़ीदतमंद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1438360

ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स; हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे हैं अक़ीदतमंद

Urs: हज़रत ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स शुरू हो चुका है, जिसमें हज़ारों की तादाद में अक़ीदतमंदों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स; हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे हैं अक़ीदतमंद

Urs of Khwaja Nizamuddin: महबूब-ए-इलाही के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर सूफ़ी-संत हज़रत ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के सालाना उर्स का आग़ाज़ हो चुका है. 719 वां सालाना उर्स 12 नवंबर से 16 नवंबर तक अक़ीदत व एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. 12 नवंबर से बाज़ाब्ता तौर पर उर्स का आग़ाज़ हो गया है. उर्स के मौक़े पर दरगाह में ख़ुसूसी सजावट की गई. उर्स के मौक़े पर कसीर तादाद में अक़ीदतमंदों के दरगाह पहुंचने का सिलसिला जारी है. उर्स के मद्देनज़र हिफ़ाज़त के पुख़्ता इंतेज़ामात भी किए गए हैं.

 

ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के उर्स का आग़ाज़
ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर मग़रिब की नमाज़ के बाद उर्स का आग़ाज़ हो गया. इस मौक़े पर मुल्क की तरक़्क़ी, आपसी भाईचारे और इत्तेहाद के लिए  ख़ुसूसी दुआ की गई. दुआ के वक़्त दरगाह में कसीर तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौक़े पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी 147 ज़ायरीन का डेलिगेशन दिल्ली पहुंचा और उर्स मुबारक में हिस्सा लिया. पाकिस्तान के अलावा दीगर ममालिक से भी उर्स के लिए अक़ीदतमंद पहुंच रहे हैं.

पीर के दिन बड़े क़ुल का इनेक़ाद: ख़ादिम
दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के ख़ादिम काशिफ़ निज़ामी ने ज़ी सलाम को बताया कि "उर्स का पहला क़ुल शरीफ़ मग़रिब की नमाज़ के बाद हो चुका है जिसमें ज़ायरीन ने कसीर तादाद में हाज़िरी दर्ज कराई, जबकि इतवार के रोज़ इशा की नमाज़ के बाद दूसरा क़ुल होगा और पीर के दिन बड़े क़ुल का इनेक़ाद किया जाएगा". ख़ादिम काशिफ़ निज़ामी ने मज़ीद बताया कि मुल्क और बाहर से मुल्कों से आए ज़ायरीन ने दरगाह में अक़ीदत की चादर पेश की और दुआएं मांगी. वहीं उर्स के मौक़े पर क़व्वाली और लंगर का भी ख़ास एहतेमाम किया गया है.

कसीर तादाद में पहुंच रहे हैं अक़ीदतमंद
ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स अक़ीदत व एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें ज़ायरीन बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. अक़ीदतमंदों ने बताया कि ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के दर पर आकर दिली सुलूक मिलता है.कोरोना वबा के बाद इस साल उर्स में बड़ी तादाद में ज़ायरीन के शिरकत करने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है.

Watch Live TV

Trending news