दंगा कराने को 10 हजार कसाई को देकर मंदिर में रखवाया था मांस, और जला दी कई दुकानें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1301428

दंगा कराने को 10 हजार कसाई को देकर मंदिर में रखवाया था मांस, और जला दी कई दुकानें

उत्तर प्रदेश के कनौज में हुए सांप्रदायिक हिंसा का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय आरोपी चंचल त्रिपाठी और एक कसाई को गिरफ्तार किया है, जिसने दंगा कराने के नियत से मंदिर में मांस फेंकवाया था. 

अलामती तस्वीर

कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम कस्बे के एक मंदिर में मांस फेंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, थानाध्यक्ष को हटवाने के लिए आरोपी ने मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रची थी. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शनिवार को बताया कि मुख्य मुल्जिम चंचल त्रिपाठी ने पेशेवर कसाई को दस हजार रुपये का लालच देकर शिव मंदिर में गौ मांश रखवाया था. एसपी ने बताया कि आरोपी शख्स का तत्कालीन थानाध्यक्ष हरी श्याम सिंह से कुछ अन-बन चल रहा था, जिस वजह से वह थानाध्यक्ष को हटवाना चाहता था.

एसएचओ को सबक सिखाना था मकसद 
गौरतलब है कि तालग्राम थाना के तहत आने वाले के गांव रसूलाबाद में एक खेत में बने शिव मंदिर में 16 जुलाई की सुबह कुछ असमाजिक तत्वों ने कथित तौर पर मांस का टुकड़ा फेंके जाने की सूचना इलाके में फैला दी थी. इसके विरोध में दोपहर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मांस की तीन दुकानों में उग्र भीड़ ने आग लगा दी. इससे पहले घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने काफी देर तक तालग्राम-इंदरगढ़ रास्ते को जाम कर दिया था. एक ही समुदाय विशेष के कई लोगों की दुकानें जला दी गई. पुलिस इस घटना में पहले ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं.

कसाई को दिए थे 10 हजार नकद 
पुलिस ने बताया कि इस मामले में ईदगाह के पास से रसूलाबाद निवासी मंसूर कसाई को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में मंसूर ने पूरी घटना और उसके पीछे की मंशा का खुलासा किया. मंसूर की निशानदेही पर पुलिस ने तीन छुरी, एक गड़ासा, एक कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. मंसूर ने पुलिस को बताया कि रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी ने उसे दस हजार रुपये नकद देने का लालच देकर मांस के टुकड़े मंदिर में रखने को कहा था. 

तीन बड़े अधिकारी का हो चुका है ट्रांस्फर 
मंसूर ने बताया कि तालग्राम के थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह से चंचल त्रिपाठी का कियी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. वह चाहता था कि थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, इसलिए उसने मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकवाकर बवाल कराने की साजिश रची थी. गौरतलब है कि तालग्राम में हुए इस हादसे पर शासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, तालग्राम थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह का ट्रांस्फर कर दिया था.
 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news