पति में नज़र आता है भूत, इसलिए पत्नी को चाहिए तलाक, पढ़ें तलाक के अजीबो-गरीब मामले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam847184

पति में नज़र आता है भूत, इसलिए पत्नी को चाहिए तलाक, पढ़ें तलाक के अजीबो-गरीब मामले

जानकारी के मुताबिक दंपति की शादी साल 2018 में हुई थी और अब पती-पत्नी में रोज़ झगड़ा होता है. जिसका कारण यह है कि पत्नी को पति के अंदर भूत दिखाई देता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज-कल तलाक को लेकर पति-पत्नी के कोर्ट में अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला ग्वालियर फैमिली कोर्ट में सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. पत्नी ने तलाक का कारण बताते हुए कहा है कि वो इसलिए अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि उसको पति के अंदर भूत दिखाई देता है. 

यह भी पढ़ें: जिस कार से चलते थे देश के पहले राष्ट्रपति, वो रखी है पंजाब के एक कॉलेज में, देखिए Photos

जानकारी के मुताबिक दंपति की शादी साल 2018 में हुई थी और अब पती-पत्नी में रोज़ झगड़ा होता है. जिसका कारण यह है कि पत्नी को पति के अंदर भूत दिखाई देता है. इसीलिए पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. अर्ज़ी में महिला ने पति से अलग रहने और भरण-पोषण की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें: ऐसी बदहाली! इंडियन रेलवे की बोगियों से अपनी ट्रेन चला रहा पाकिस्तान, रिमाइंडर के बाद भी नहीं लौटाए डिब्बे

वहीं एक दूसरे मामले में नागपुर के रहने वाले एक शख्स ने ग्वालियर निवासी लड़की से 31 जनवरी 2021 को शादी की थी. शादी के बाद 4 फरवरी तक लड़की ससुराल में रही. ससुराल से लौटने के बाद 5 फरवरी को लड़की ने तलाक लेने के लिए अदालत में अर्ज़ी लगा दी. पति ने भी ग्वालियर आकर आम सहमति से तलाक की अर्जी लगा दी.

यह भी पढ़ें: पिता के प्यार में अंधी नाबालिग बेटी ने मां और बहन का कत्ल कर घर के पीछे दफनाया

वहीं एक और मामले में पति पत्नी सिर्फ इसलिए तलाक ले रहे हैं क्योंकि वह कुछ नयापन चाहते हैं. इन दोनों की शादी साल 2015 में लव मैरिज हुई थी. दोनों ही पुणे में मल्टीनेशन कंपनी में काम करते हैं. अब दोनों ही आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं. उनकी दलील है कि वो अब अपनी ज़िंदगी में नयापन चाहते हैं. दोनों को दूसरा विवाह करना है.

यह भी पढ़ें: होली के मौके पर रिलीज हुआ Pawan Singh का नया गाना, Youtube पर लगाई "आग"

ZEE SALAAM LVIE TV

Trending news