Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam824812

नल से पानी आता देख महिला ने किया कुछ ऐसा कि केंद्रीय मंत्री ने शेयर कर दिया VIDEO

महिला पानी के आगे इस तरह सिर निगूं (नतमस्तक) हो गई मानो सालों की तपस्या पूरी हो गई हो. 

नल से पानी आता देख महिला ने किया कुछ ऐसा कि केंद्रीय मंत्री ने शेयर कर दिया VIDEO

नई दिल्ली: आज के दौर शायद हम लोग पानी की अहमियत को नहीं पहचानते लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं जहां लोग पानी की बूंद-बूंद को तरसते हैं. ऐसी जगहों पर जब पहली बार टंकी से पानी आता है तो वहां के लोग नल को ही भगवान मान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद अब फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाएंगे इरफान पठान, पहली फिल्म कोबरा का दमदार टीजर लॉन्च

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहै जिसमें एक महिला नल से पानी टपकने पर प्रणाम कर रही है. यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी शेयर किया गया है. महिला पानी के आगे इस तरह सिर निगूं (नतमस्तक) हो गई मानो सालों की तपस्या पूरी हो गई हो. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट तो लोगों ने इस वजह से लगा दी क्लास, देखिए VIDEO

भाजपा के अलावा इस वीडियो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शेयर किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि असम की यह बहन अपने घर में 'नल से जल' का स्वागत सिर झुका कर रही ईश्वर का शुक्रिया देते हुए कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ज़रिए संकल्पित जल जीवन मिशन आजादी के सालों बाद तक जल जैसी बुनियादी जरूरत की कमी झेल रहे लोगों की जिंदगी को कैसे बदल रहा है यह इस वीडियो से वाज़ह है. 

यह भी पढ़ें: "मेरा नाम पूजा है, मैं खुदकुशी करने जा रही हूं, मेरी मौत का ज़िम्मेदार आदिल खान है"

वीडियो में दिख रही महिला असम से है. इनके घर में जब सरकारी नल से पानी पहुंचा तो इन्होंने नल और पानी को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया. महिला की उम्र 60 साल की बताई जा रही है. जिन्होंने अब तक की जिंदगी में कभी नल से आते हुए पानी नहीं देखा था लेकिन जब ये ख्वाब हकीकत में तब्दील हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग भागी लड़की, परिवार ने धोखे से वापस बुलाया, लड़के का Rape के बाद किया Murder

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news