मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाले युवकों को जमानत मिली, फिर भी इस वजह से जेल में रहेगा अहम आरोपी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam923566

मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाले युवकों को जमानत मिली, फिर भी इस वजह से जेल में रहेगा अहम आरोपी

उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन दूसरे लोगों को जमानत दी गई है, उनमें सह आरोपी मुशाहिद, बाबू बिहारी उर्फ हिमांशु, अनस और शावेज शामिल हैं.

फाइल फोटो

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने और दाढ़ी काटने के आरोपी सभी युवकों को स्थानीय अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी. आरोपियों के वकील ने यह जानकारी दी. बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद को अपने दोस्तों के साथ पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी से ले जाने और सुनसान इलाके में एक कमरे में बंद कर पीटने के मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी ने जमानत दे दी.

हालांकि, गुर्जर जबरन वसूली के एक दूसरे मामले में अदालत हिरासत में रहेगा, जिसमें उसे बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के वकील परविंदर नागर ने यह जानकारी दी.

यह भी देखिए: साइकिल वाले डिलीवरी बॉय को कस्टमर ने गिफ्ट कर दी नई बाइक, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे ख़ुशी के आंसू

उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन दूसरे लोगों को जमानत दी गई है, उनमें सह आरोपी मुशाहिद, बाबू बिहारी उर्फ हिमांशु, अनस और शावेज शामिल हैं. इन्हें 17 अगस्त तक की अंतरिम जमानत दी गई है. नागर ने कहा कि कालू, आदिल, इंतजार और सद्दाम को भी जमानत दे दी गई है.

 

इन सभी को 14 जून को एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अब्दुल समद ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ युवकों पर उनकी पिटाई करने, दाढ़ी काटने और जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाने का आरोप लगाया था. पिटाई की कथित घटना पांच जून को हुआ था.

यह भी देखिए: दीपशिखा ने शेयर की पीठ पर बने टैटू की तस्वीरें, बताई सच्चे प्यार की परिभाषा, देखिए PHOTOS

इस बीच, बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले से संबंधित 'सांप्रदायिक' वीडियो प्रसारित करने के मामले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय कार्यकर्ता की तलाश जारी है. अफसरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पाठक ने कहा कि जिला पुलिस चाहती है कि उम्मेद पहलवान इदरीसी उसके सामने पेश होकर इस मामले में बयान दर्ज कराए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news