किसान को सेल्समैन ने कहा, "तुम्हारी 10 रुपये के औकाद नहीं; फिर जो हुआ भरोसा नहीं करेंगे आप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1079371

किसान को सेल्समैन ने कहा, "तुम्हारी 10 रुपये के औकाद नहीं; फिर जो हुआ भरोसा नहीं करेंगे आप

शोरूम में अपमान के बाद गाड़ी खरीदने के लिए आधे घंटे में 10 लाख रुपये नकदी के साथ आया किसान, लेकिन सेल्समैन ने वाहन देने से किया इंकार. 

 किसान को सेल्समैन ने कहा, "तुम्हारी 10 रुपये के औकाद नहीं; फिर जो हुआ भरोसा नहीं करेंगे आप

बेंगलुरुः कर्नाटक के तुमकुरु जिले में पिकअप ट्रक खरीदने शोरूम पहुंचे किसान को सेल्समैन ने उसके चेहरे-मोहरे को लेकर कथित रूप से अपमानित किया, इस बात से नाराज होकर किसान ने उसे चुनौती दी और तत्काल नकदी के साथ लौटा. हालांकि, किसान का दावा है कि तत्काल वाहन डिलीवर करने का वादा पूरा नहीं किया गया है. इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब प्रसार हो रहा है और इंटरनेट उपयोक्ताओं ने शोरूम की सेल्स टीम को तबके के आधार पर भेदभाव करने का इल्जाम लगाया है.
इस बात से नाराज किसान और उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और लिखित माफी मांगने या तत्काल वाहन डिलीवर करने की मांग की.
 

हुलिया देख किसान को किया था अपमानित 
बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की है. चिक्कासांद्रा होब्ली के रमणपाल्या निवासी किसान केमपेगौडा अपने सात अन्य साथियों के साथ बोलेरो पिक-अप ट्रक खरीदने शोरूम गया था. किसान ने दावा किया कि मेरे कपड़ों और मेरे हाव-भाव को देखकर उन्हें लगा कि खरीदने क की मेरी औकात नहीं है... उनके एक फिल्ड अधिकारी (सेल्समैन) ने कहा कि तुम्हारे पास शायद 10 रूपये भी नहीं है, तुम क्या वहान खरीदोगे? उसने यह भी कहा कि वाहन खरीदने आने वाले लोग वैसे नहीं आते हैं, जैसे हम लोग गए थे.’’ 

पैसे देखकर अपने वादे से पलटा सेल्समैन 
किसान ने बताया कि अपमानित महसूस करने के बाद, मेरे एक चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी कि वे 10 लाख रुपये देने को तैयार है और क्या वह तत्काल वाहन की डिलीवरी कर सकता है. इसपर उसने (सेल्समैन) जवाब दिया कि अगर आधे घंटे में पूरी नकदी ले आएं तो वह तत्काल वाहन डिलीवर कर देगा. केमपेगौड़ा ने कहा कि जब उन्होंने आधे घंटे के भीतर 10 लाख रुपये लाकर सेल्समैन के आगे रख दिया, लेकिन वे ‘‘तत्काल पलट गए’’ और कहा कि विभिन्न कारणों से वे फिलहाल वाहन की डिलीवरी नहीं कर सकते हैं. 

Video 

Trending news