शोरूम में अपमान के बाद गाड़ी खरीदने के लिए आधे घंटे में 10 लाख रुपये नकदी के साथ आया किसान, लेकिन सेल्समैन ने वाहन देने से किया इंकार.
Trending Photos
बेंगलुरुः कर्नाटक के तुमकुरु जिले में पिकअप ट्रक खरीदने शोरूम पहुंचे किसान को सेल्समैन ने उसके चेहरे-मोहरे को लेकर कथित रूप से अपमानित किया, इस बात से नाराज होकर किसान ने उसे चुनौती दी और तत्काल नकदी के साथ लौटा. हालांकि, किसान का दावा है कि तत्काल वाहन डिलीवर करने का वादा पूरा नहीं किया गया है. इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब प्रसार हो रहा है और इंटरनेट उपयोक्ताओं ने शोरूम की सेल्स टीम को तबके के आधार पर भेदभाव करने का इल्जाम लगाया है.
इस बात से नाराज किसान और उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और लिखित माफी मांगने या तत्काल वाहन डिलीवर करने की मांग की.
Mahindra Car showroom salesman taunted a farmer aftr seeing his attire when he visited showroom to buy Bolero Pik-up. Farmer Kempegowda alleged field officer of showroom made fun of farmer & his attire, told him tat car is not worth 10 rupees for him to buy. @anandmahindra pic.twitter.com/9fXbc5naY7
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) January 23, 2022
हुलिया देख किसान को किया था अपमानित
बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की है. चिक्कासांद्रा होब्ली के रमणपाल्या निवासी किसान केमपेगौडा अपने सात अन्य साथियों के साथ बोलेरो पिक-अप ट्रक खरीदने शोरूम गया था. किसान ने दावा किया कि मेरे कपड़ों और मेरे हाव-भाव को देखकर उन्हें लगा कि खरीदने क की मेरी औकात नहीं है... उनके एक फिल्ड अधिकारी (सेल्समैन) ने कहा कि तुम्हारे पास शायद 10 रूपये भी नहीं है, तुम क्या वहान खरीदोगे? उसने यह भी कहा कि वाहन खरीदने आने वाले लोग वैसे नहीं आते हैं, जैसे हम लोग गए थे.’’
पैसे देखकर अपने वादे से पलटा सेल्समैन
किसान ने बताया कि अपमानित महसूस करने के बाद, मेरे एक चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी कि वे 10 लाख रुपये देने को तैयार है और क्या वह तत्काल वाहन की डिलीवरी कर सकता है. इसपर उसने (सेल्समैन) जवाब दिया कि अगर आधे घंटे में पूरी नकदी ले आएं तो वह तत्काल वाहन डिलीवर कर देगा. केमपेगौड़ा ने कहा कि जब उन्होंने आधे घंटे के भीतर 10 लाख रुपये लाकर सेल्समैन के आगे रख दिया, लेकिन वे ‘‘तत्काल पलट गए’’ और कहा कि विभिन्न कारणों से वे फिलहाल वाहन की डिलीवरी नहीं कर सकते हैं.
Video