बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के दरमियान खेले गए मैच में अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) हिजाब पहन कर बॉलिंग की.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' (The Hundred) में बेहद अलग तस्वीर देखने को मिली है. इस टूर्नामेंट में बेश्तर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियां बंटोर रहे हैं लेकिन इससे सबसे अलग एक मुस्लिम क्रिकेटर ने अलग वजह से शोहरत बटोरी है. दरअसल एक मुस्लिम खिलाड़ी अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने हिजाब पहने हुए गेंदबाजी कर सुर्खियां बंटोरी हैं.
बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के दरमियान खेले गए मैच में अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) हिजाब पहन कर बॉलिंग की. अबताहा मकसूद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अबताहा मकसूद स्कॉटलैंड की हैं और उन्होंने आखिरी लम्हों में टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन कराया.
Abtaha Maqsood the 22 year-old leg-spinner who was playing for Birmingham Phoenix today. She could turn out to be a huge inspiration for Muslim women to take up cricket in future #TheHundred pic.twitter.com/LvGOT0rYcQ
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 23, 2021
अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने अभी तक सिर्फ 18 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 23 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) तायक्वोंडो (Taekwondo) में भी ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना करियर बना लिया. उन्होंने पोलॉक क्रिकेट एकेडमी से इस खेल की कोचिंग हासिल की.
एक इटरव्यू में अबताहा ने कहा है कि जब मैं छोटी थी तब मैंने किसी मुस्लिम एथलीट को हिजाब पहनते नहीं देखा. मैं पहली बार हॉल में आने से डर रही थी, क्योंकि लोग मुझे ही देखेंगे, लेकिन कुछ वक्त बाद आपको इसकी आदत हो जाती है.
यह भी देखिए: खूब लड़ी Bhavani Devi: हारकर भी जीत लिया हर भारतीय का दिल, बनाया खास रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' (The Hundred) में चल रही है. जो इस वक्त काफी मशहूर हो रही है. इसमें 100 गेंद फेंकी जाती हैंइसकी शुरुआत 21 जुलाई 2021 को हुई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV