पाकिस्तान में सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले इन दो न्यूज चैनलों को किया गया बंद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1338807

पाकिस्तान में सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले इन दो न्यूज चैनलों को किया गया बंद

Ban on News Channels in Pakistan: न्यूज चैनल के बंद होने पर सरकार ने कहा है कि इन दोनों चैनलों का लाइसेंस फेल हो गया था, जिसे रिन्यू नहीं कराया गया था, वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सरकार ने चैनलों को इस वजह से बंद किया है, क्योंकि ये दोनों चैनल विपक्ष दलों के समाचारों को कवरेज देता था.

अलामती तस्वीर

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सरकार ने वहां के दो न्यूज चैनलों  (News Channels) का लाइसेंस रद्द कर उसे बंद करने का आदेश दिया है. मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था (PEMRA) ने सोमवार को कराची के बोल न्यूज (Bol News) और बोल इंटरटेनमेंट (Bol Entertainment) का प्रसारण बंद करने का हुक्म दिया है. पेमरा ने अपने इस कदम को बचाव करते हुए गृह मंत्रालय के उस सिक्योरिटी क्लीयरेंस का हवाला दिया है, जो उसने उन दोनों चैनलों को नहीं दिया था. पेमरा ने कहा है कि गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी मिलने तक चैनलों को संचालन नहीं किया जा सकता है. 

पेमरा ने कहा, इस वजह से रद्द किया गया लाइसेंस 
पेमरा ने गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा है कि बोल इंटरटेनमेंट का लाइसेंस दिसंबर 2021 में ही समाप्त हो गया था, लेकिन कंपनी ने लाइसेंस के रिन्यू के लिए पेमरा से राब्ता कायम नहींकिया. वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया और पाकिसतान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले को लेकहा कहा है कि चैनल को इसलिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि वह तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पार्टी को लेकर सॉफ्ट कार्नर रखता है, और सरकार की मंशा के खिलाफ हमारी पार्टी  और खबरों को कवरेज प्रदान करता है. 

इमरान खान ने की फैसले की आलोचना 
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ’’आज पाकिस्तान में हम जिस फासीवाद और सेंसरशिप को देख रहे हैं, ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा’’ खान ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की इंपोर्टेड सरकार मीडिया और पत्रकारों पर सेंसरशिप लगा रही है और फासीवादी स्तर तक उनका उत्पीड़न कर रही है. अब बोल न्यूज का लाइसेंस सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि वह हमारी कवरेज कर रहा था. यह सभी मीडिया घरानों को एक संकेत है कि वह मुल्क की सबसे बड़ी और लोकप्रिय पार्टी की कवरेज नहीं करे. यह किसी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा. 

सरकार ने रोका था इमरान खान के भाषण का प्रसारण 
गौरतलब है कि बोल न्यूज के टॉक शो में लगातार पाकिस्तान के मौजूदा सियासी संकट और सैन्य नेतृत्व को लेकर सवाल उटाए जाते रहे हैं. इससे पहले एआरवाई न्यूज का प्रसारण भी रोक दिया गया था, लेकिन मुल्क की अवाम और सिविल सोसाइटीज के विरोध के बाद सरकार ने प्रसारण पर लगी पाबंदी को हटा दिया था. इससे पहले पिछले महीने पेमरा ने पाकिस्तान के सभी टीवी चैनलों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सियासी तकरीरों के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी थी. 

ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें http://zeesalaam.in

Trending news