तालिबान के एक सीनियर अधिकारी हिकमतउल्ला वासिक ने 'एपी' से कहा, 'आखिरकार अफगानिस्तान अब आज़ाद हो गया है. हवाईअड्ड पर मौजूद लोग और सेना हमारे साथ और हमारे कब्जे में है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की मुकम्मल वापसी के बाद तालिबान ने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को पूरी तरह अपने कब्ज़े में ले लिया है. इस दौरान वहां पर खड़े होकर, तालिबान नेताओं ने देश को सुरक्षित करने, हवाईअड्डे को फिर से खोलने और साबिक हरीफों को माफी देने के वादे को दोहराया.
देश को कब्जे में लेने का संकेत देते हुए पगड़ी पहने तालिबान नेताओं को 'टरमैक' पार करते हुए , उनकी बदरी इकाई के लड़ाकों ने घेर लिया. इस दौरान उन्होंने खाकी वर्दी में तस्वीरें भी खिंचवाईं. हवाईअड्डे को फिर से चालू करना तालिबान के सामने 3.8 करोड़ की आबादी वाले देश पर शासन करने की बड़ी चुनौतियों में से एक है, जो दो दशकों से अरबों डॉलर की विदेशी सहायता पर टिका हुआ था.
तालिबान के एक सीनियर अधिकारी हिकमतउल्ला वासिक ने 'एपी' से कहा, 'आखिरकार अफगानिस्तान अब आज़ाद हो गया है. हवाईअड्ड पर मौजूद लोग और सेना हमारे साथ और हमारे कब्जे में है. उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का ऐलान करेंगेय. सब कुछ पुर अमन और महफ़ूज़ है. वासिक ने लोगों से काम पर लौटने की अपील की और सभी को माफ करने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, 'लोगों को सब्र रखना होगा. धीरे-धीरे हम सब कुछ पटरी पर ले आएंगे. इसमें समय लगेगा.'
इससे पहले हवाई क्षेत्र के उत्तरी सैन्य हिस्से में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एकमात्र रनवे के पास कुछ वाहन चलते नजर आए. भोर होने से पहले, भारी हथियारों से लैस तालिबान के लड़ाके 'हैंगर' के पास पहुंचे और अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा निकासी अभियान में इस्तेमाल किए गए सात 'सीएच -46' हेलीकॉप्टरों को वहां से रवाना होते हुए देखा.
इसके बाद, अपनी जीत का जश्न मनाते हुए तालिबान नेता प्रतीकात्मक रूप से रनवे पर चले. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, 'दुनिया ने सबक सीख लिया और यह जीत का सुखद क्षण है.'
तालिबान प्रवक्ता ने कहा दूसरे हमलावरों के लिए सबक है ये जीत
अफगानिस्तान (Afghanistan two decades of war) से अमेरिकी फौजियों की वापसी पर मुहर लगने के साथ तालिबान ने अमेरिका समेत सभी मुल्कों को बड़ा संदेश दिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल के एयरपोर्ट से अमेरिकी वापसी के दौरान रनवे पर ही तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि यह दूसरे देशों के लिए सबक है. तालिबान प्रवक्ता जाबिउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने कहा कि अफगानिस्तान को बधाई, यह जीत हम सभी के लिए है.तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि यह जीत दूसरे हमलावरों के लिए सबक है.
ये भी पढ़ें: भारत की अध्यक्षता में UNSC में अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया, जानिए
गौरतलब है कि तालिबान के 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही हवाईअड्डे पर सूरते हाल तनावपूर्ण थी. एक अमेरिकी 'सी -17' फौजी मालवाहन विमान के किनारे लटकने के बाद, नीचे गिरकर कुछ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस्लामिक स्टेट की जानिब से हवाईअड्डे के बाहर किए गए हमलों में अमेरिकी बल के 13 सदस्य और कम से कम 149 अफगान मारे गए थे.
अमेरिकी सेना के सोमवार देर रात करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान में अपनी फौजी मौजूदगी पूरी तरह खत्म करने के बाद तालिबान लड़ाकों ने जीत का जश्न मनाने के लिए वहां हवा में गोलियां चलाईं.
Zee Salaam Live TV: