अफगानिस्तान से निकले अमेरिकी सैनिकों को ठिकाना दे रहा पाकिस्तान? मंत्री शेख रशीद ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam976431

अफगानिस्तान से निकले अमेरिकी सैनिकों को ठिकाना दे रहा पाकिस्तान? मंत्री शेख रशीद ने दिया जवाब

पाकिस्तनाी वज़ीरे दाखिला शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी बलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इस रद्देअमल का इज़हार किया है.

शेख राशिद अहमद, File Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान से आने वाले अमेरिकी बलों को इस्लामाबाद में लंबे वक्त तक मौजूद रहने की इजाज़त देने के इमकान से इनकार कर दिया और कहा कि वे देश में महदूद मुद्दत तक ही रहेगें.

पाकिस्तनाी वज़ीरे दाखिला शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी बलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इस रद्देअमल का इज़हार किया है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी बलों की तवील मुद्दती मौजूदगी के इमकान को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं हैं.

शेख राशिद अहमद ने कहा कि अफगानिस्तान से निकासी के बाद विदेशी पाकिस्तान आए हैं, यहां उनका कियाम महदूद मुद्दत के लिए होगा और उन्हें 21 से 30 दिनों तक का ट्रांजिट वीजा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत की अध्यक्षता में UNSC में अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया, जानिए

खबर के मुताबिक, उन्होंने 'मुशर्रफ दौर' की वापसी की अटकलों को खारिज किया और जमायत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान की, उनके इस दावे के लिए आलोचना की कि सरकार संघीय राजधानी में अमेरिकियों के लिए होटल बुक कर रही है.

अहमद ने बताया कि तोरखाम सरहद से करीब 2,192 लोग पाकिस्तान आए हैं जबकि 1,627 लोग विमानों से इस्लामाबाद पहुंचे. इनके अलावा कुछ लोग चमन सीमा से आए, हालांकि ऐसे लोगों की तादाद बहुत कम है.

दौरतलब है कि चमन सरहद से कई लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोज आना-जाना करते हैं. अहमद ने बताया कि कई अफगान नागरिक चमन सीमा से आए और लौट भी गए और यह 'आम बात' है.

उन्होंने कहा कि लगभग सभी पाकिस्तानी शहरियों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 30-40 पाकिस्तानी अब भी अफगानिस्तान में हैं और वे मुल्क आना नहीं चाहते क्योंकि उनके परिवार वाले वहां हैं.

ये भी पढ़ें: तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले को बताया ग़ैर-क़ानूनी, वार्निंग देते हुए कही ये बात

वज़ीर ने कहा कि तालिबान ने पाकिस्तान हुकूमत को यकीन दिलाया है कि प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी सरगर्मियों का संचालन करने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा.
(इनपुट- भाषा के साथ)

Zee Salaam Live TV:

Trending news