कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए लातूर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. पिछले 24 घंटे में भी राज्य में 16 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. तमाम बंदिशों के बावजूद राज्य में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो राज्य में रिकॉर्ड 16,620 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है.
Maharashtra reports 16,620 new COVID-19 cases, 8,861 discharges, and 50 deaths in the last 24 hours
Total cases: 23,14,413
Total discharges: 21,34,072
Death toll: 52,861
Active cases: 1,26,231 pic.twitter.com/7gie7hPvFI— ANI (@ANI) March 14, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं. अब तक राज्य में कुल 23,14,413 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 21,34,072 मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत गए हैं. जबकि 52,861 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,26,231 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. हालांकि अच्छी खबर रिकवर रेट में भी सुधार हो रहा है. रविवार को भी 8,861 ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर चैटिंग का बदलेगा अंदाज, जुड़ने जा रहे ये शानदार फीचर्स
संक्रमण की तेजी से बढ़ती दर को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है, जिसके चलते अब तालुर (Latur) में भी नाइट कर्फ्यू (Nigh Curfew) का ऐलान कर दिया गया है. अधिकारियों ने अनुसार, ये कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों या कोई इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी. वहीं जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक साप्ताहिक बाजार पर भी पाबंदी लगा दी है.
Maharashtra: Latur district administration imposes night curfew between 8 pm and 5 am in the district; all weekly markets to remain shut till March 31, emergency services exempted.#COVID19
— ANI (@ANI) March 14, 2021
ये भी पढ़ें:- शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर कपल ने कराया फोटोशूट, अब मुसीबत में फंसे
महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
LIVE TV