Sri Lanka के Flag वाली Bikinis, Briefs और Doormats Amazon पर बेच रहा China, Colombo ने जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1865963

Sri Lanka के Flag वाली Bikinis, Briefs और Doormats Amazon पर बेच रहा China, Colombo ने जताई नाराजगी

चीन में श्रीलंकाई दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेजन पर बिक्री के लिए उत्पाद रखने वाली कंपनी को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है. कंपनी को बताया गया है कि ऐसे उत्पाद श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हैं और उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए.

 

श्रीलंका के राष्ट्रपति (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर बेचे जा रहे कुछ उत्पादों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तुरंत हटाने को कहा है. दरअसल, अमेजन पर ऐसे बिकनी, ब्रीफ और डोरमैट्स (Bikinis, Briefs and Doormats) बेचे जा रहे हैं, जिन पर श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज छपा है. श्रीलंका ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कंपनी से ऐसे उत्पादों को तुरंत हटाने को कहा है. इन उत्पादों को चीन (China) में तैयार किया गया है. श्रीलंका ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार के समक्ष भी अपना विरोध दर्ज करा दिया है.    

  1. चीनी कंपनी अमेजन पर बेच रही उत्पाद
  2. श्रीलंका ने चीन के समक्ष दर्ज कराया विरोध
  3. विरोध के बावजूद लगातार हो रही है विक्री  

Sri Lanka ने Company को लिखा पत्र

श्रीलंका अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही बौद्ध प्रतीकों के दुरुपयोग को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, श्रीलंका ने कहा है कि उसने ऑनलाइन रिटेलर के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया है और चीनी अधिकारियों से ऐसे उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर तत्काल रोक लगाने को कहा है. चीन में श्रीलंकाई दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘अमेजन पर बिक्री के लिए उत्पाद रखने वाली कंपनी को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है. कंपनी को बताया गया है कि ऐसे उत्पाद श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हैं’. 

ये भी पढ़ें -Corona से लड़खड़ाई Chinese Economy, राष्ट्रपति Jinping के ड्रीम प्रोजेक्ट Belt Road Initiative पर लगा Break

America से भी की शिकायत

वहीं, वॉशिंगटन में श्रीलंका के दूतावास ने कहा कि अमेरिकी सरकार से भी इस संबंध में शिकायत की गई है. यह दक्षिण एशियाई राष्ट्र के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन है. हालांकि, ये बात अलग है कि श्रीलंका के विरोध के बावजूद विवादित उत्पाद बेचे जा रहे हैं. दर्जनों रिटेलर श्रीलंकाई राष्ट्रीय ध्वज वाली बिकनी, ब्रीफ और डोरमैट्स धड़ल्ले से बेच रहे हैं. 

China की हरकत से नाराज हैं लोग

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर कई चीनी विक्रेता श्रीलंकाई ध्वज वाले नॉन-स्लिप डोरमैट को 10 से 24 डॉलर में और बिकनी एवं ब्रीफ को 9.20 से 17.30 डॉलर में बेच रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर चीन की इस हरकत का विरोध हो रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि चीन ने दर्शा दिया है कि वो श्रीलंका को किस नजरिये से देखता है. एक श्रीलंकाई यूजर ने लिखा है, ‘यदि हम चीन का कर्जा चुकाने में नाकाम रहते हैं, तो वह हमारे राष्ट्रीय ध्वज को टॉयलेट पेपर पर भी प्रिंट कर सकता है’.

VIDEO

India से दूर ले जाने की साजिश  

चीन ने श्रीलंका को खरबों रुपये का कर्ज दिया हुआ है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2016 में श्रीलंका द्वारा कर्ज नहीं लौटाने पर चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह 99 सालों के लिए लीज पर ले लिया है. वहीं, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भी चीन एक टर्मिनल का निर्माण कर रहा है. चीन चाहता है कि श्रीलंका भारत की पहुंच से बहुत दूर निकल जाए, ताकि वो उसे नई दिल्ली के खिलाफ इस्तेमाल कर सके. बीच में श्रीलंका और चीन की करीबी की कुछ खबरें भी आई थीं, लेकिन चीन की मौजूदा हरकत के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ना तय माना जा रहा है.

 

Trending news