नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में शुकवार को चार लोग आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए. ये चारों लोग आकाशीय बिजली से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी और वे चारों लोग जमीन पर गिर पड़े. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.
#Lightning | If at home - response pic.twitter.com/qqUshQrAWn
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (@ndmaindia) March 11, 2021
इस घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के लिए जागरूक किया है तथा यह चेतावनी भी जारी की है कि आकाशीय बिजली चमकने के दौरान कभी भी इकलौते पेड़ के नीचे न खड़े हों. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप आकाशीय बिजली के प्रकोप से बाख सकते हैं.
#Lightning | Steps you should take during lightning and thunderstorm pic.twitter.com/SDDNPQtEQF
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (@ndmaindia) March 13, 2021
ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा: 28 जून से 22 अगस्त तक कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
क्या न करें
आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं. इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है.तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हो.
आकाशीय बिजली गिरने से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो सकती है और आप मलबे के नीचे दब भी सकते हैं.अगर आकाश में बिजली कड़क रही है, तो कभी भी हाथ में धातु से बनी चीजों को न पकड़ें.आकाशीय बिजली कड़कने के समय बिजली या टेलीफोन के खंभों आदि से दूर रहें.
ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat: ‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत 4.7 लाख लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड
बिजली से बचने के क्या हैं उपाय
#Lightning | क्या आप जानते हैं बिजली से कैसे बचा जा सकता है?
जानिए इस वीडियो द्वारा pic.twitter.com/sET96IisXF
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (@ndmaindia) March 12, 2021
- आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं.
- घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें.
- यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
- कभी भी किसी इकलौते पेड़ के नीचे आश्रय न लें.
- यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं.
- जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पर फर्श पर न घूमें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.