Advertisement

अमरोहा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Amroha Lok Sabha Chunav Result

अमरोहा जिले के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. यहां की जनता हर 5 साल बाद अपना सांसद बदल देती है. वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक कोई सांसद ऐसा नहीं रहा, जो इस सीट से लगातार दो बार जीत हासिल कर सका हो. यहां के वोटर अपने सांसद से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और हर 5 साल बाद नए प्रत्याशी को सांसद बना देते हैं. देखना होगा कि क्या यह अनोखा रिकॉर्ड इस बार टूट पाएगा और अमरोहा की प्राचीन परंपरा बनी रहेगी. आबादी की बात की जाए तो अमरोहा लोकसभा में करीब 16 लाख वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 29 हजार और एससी वोटर सबसे ज्यादा हैं. जातिगत रूप से देखें तो जाट, गुर्जर, दलितों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके अलावा करीब 20 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता भी हैं. इस लोकसभा सीट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां की जनता हर 5 साल में अपना सांसद बदल देती है. इस परंपरा को आज तक कोई दल नहीं तोड़ पाया है.इस लोकसभा सीट में कुल 5 असेंबली सीटें लगती हैं, जिनके नाम अमरोहा, हसनपुर, धनौरा, नौगावां सादात और गढ़मुक्तेश्वर हैं. इनमें से 2 पर सपा और 3 पर भाजपा का कब्जा है. यहां पर बसपा का जाटव और मुस्लिम समीकरण, जबकि सपा का यादव और मुस्लिम समीकरण अक्सर हावी रहा है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1KANWAR SINGH TANWARBJP476506
2KUNWAR DANISH ALIINC447836
3MUJAHID HUSAINBSP164099
4DHANISHInd3617
5SURESHInd2717
6JEETPAL RANAInd2556
7KUSHAGRAInd858
8KASHIF HUSAINInd679
9KUMDESH KUMARInd635

विजेता उम्मीदवार 2019

KUNWAR DANISH ALIBSP
कुल वोट पाए601082
विजेता पार्टी का वोट 51.41%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1KANWAR SINGH TANWARBJP537834
2SACHIN CHOUDHARYINC12510
3NOTANOTA6617
4VIKAR AHMADIND3649
5(KUNWAR) ROBIN TYAGIIND2056
6RAJPAL SINGHIND1392
7RAJPAL SINGH SAINIJaSD1164
8AKHTARIND979
9MATLOOB AHMADPSPL954
10NARESH KUMARIND945

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़