रात में नाखून काटने चाहिए या नहीं? ये है सही दिन और समय, पहुंचाएंगे तगड़ा लाभ!
Advertisement
trendingNow11366346

रात में नाखून काटने चाहिए या नहीं? ये है सही दिन और समय, पहुंचाएंगे तगड़ा लाभ!

Astro Tips for Nail Cutting: ज्‍योतिष शास्‍त्र में नाखून काटने के लिए भी सही समय और सही दिन बताया है. वरना गलत समय में नाखून काटना कई तरह की मुसीबतें लाता है. 

फाइल फोटो

Nail Cutting Astrology in Hindi: कहा जाता है कि रात में नाखून नहीं काटना चाहिए. हिंदू धर्म शास्‍त्रों और ज्‍योतिष में नाखून काटने को लेकर कुछ नियम बताए हैं. इसके मुताबिक यदि गलत दिन या समय पर नाखून काटें जाएं तो शरीर में और आसपास के माहौल में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है. इससे धन हानि, नुकसान समेत कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं सही समय पर नाखून काटना लाभ देता है. आइए जानते हैं नाखून काटने का सही समय और दिन कौनसा होता है. 

इन दिनों में नाखून काटने से आती है गरीबी 

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नाखून नहीं काटना चाहिए. इसके अलावा अमावस्‍या, नवरात्रि समेत कुछ अहम व्रत-त्‍योहारों के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. वहीं नाखून काटने के लिए सोमवार, रविवार, बुधवार और शुक्रवार नाखून काटने के लिए शुभ होते हैं. 

शनिवार- शनिवार को नाखून काटने से आयु कम होती है और घर में गरीबी आती है. 

मंगलवार- मंगलवार को नाखून काटने से भाईयों से मनमुटाव होता है. साहस और पराक्रम कम होता है. साथ ही खून से संबंधित बीमारियां होने की आशंका रहती है. 

गुरूवार- वहीं गुरुवार को नाखून काटने से शिक्षा, ज्ञान में कमी आती है और पेट संबंधी बीमारियों होने की आशंका रहती है. 

नाखून काटने का सही समय

वहीं नाखून काटने का सही समय नहाने के बाद का होता है. इस समय साबुन और पानी के कारण नाखून सॉफ्ट रहते हैं और आराम से कट जाते हैं. नाखून काटने के बाद अच्‍छी तरह हाथ धोएं. रात में नाखून काटना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता है. रात में नाखून काटने से देर तक पानी के संपर्क में न आने के कारण नाखून सख्‍त हो जाते हैं. वहीं ज्‍योतिष के मुताबिक रात में नाखून काटने से नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है जो कई तरह से नुकसान करवाती है. साथ ही शाम और रात का समय धन की देवी मां लक्ष्‍मी के आगमन का होता है. इस समय नाखून काटने से मां लक्ष्‍मी नाराज होकर चली जाती हैं और दरिद्रता छा जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news