Advertisement
trendingPhotos2585213
photoDetails1hindi

दिल्ली से सटे इस हील स्टेशन पर लीजिए स्विट्जरलैंड का मजा, ग्लेशियर एक्सप्रेस की तरह ही चलेगी यह एक्सप्रेस

जैसे ही ठंड का मौसम आता है, सैलानी बर्फीले हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं. भारतीय रेलवे ने पर्यटकों को लुभाने और उन्हें स्विट्जरलैंड जैसा अनुभव देने के लिए नई कालका-शिमला एक्सप्रेस लॉन्च किया है. यह ट्रेन अपनी शानदार डिज़ाइन के लिए चर्चा में है.  

1/5

स्विट्जरलैंड की मशहूर ग्लेशियर एक्सप्रेस, जिसे दुनिया की सबसे धीमी एक्सप्रेस ट्रेन कहा जाता है. यह ट्रेन 291 ब्रिज और 91 टनल से होकर गुजरती है. 

 

2/5

यह ट्रेन आपको बर्फ से ढके पहाड़, गहरी घाटियां, और हरे-भरे जंगलों का अद्भुत नज़ारा दिखाती है. नई कालका-शिमला एक्सप्रेस को भी इसी से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है.

 

3/5

कालका-शिमला एक्सप्रेस अपने शानदार इंटीरियर्स और बड़ी खिड़कियों के साथ पर्यटकों को हिमालय की खूबसूरती का अनोखा अनुभव कराएगी. 96 किमी लंबे इस रूट पर 800 से ज्यादा पुल और 100 से अधिक सुरंगें हैं. इस रूट को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है.

 

4/5

नई कालका-शिमला एक्सप्रेस रेक को शानदार और स्टाइलिश लुक दिया गया है. ट्रेन में बड़े पैनोरमिक खिड़कियां, आरामदायक सीटें, और अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. यह ट्रेन बर्फबारी के दौरान यात्रा को और भी यादगार बना देती है.

 

5/5

भारतीय रेलवे का यह कदम हिल स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अनूठा एक्सपीरियंस देगा. नई कालका-शिमला एक्सप्रेस पर्यटकों को हिमालय की खूबसूरती का आनंद लेने का शानदार अवसर देती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़