Trending Photos
Wealth Tips: वास्तु शास्त्र में हर समस्या का हल बताया गया है. यदि व्यक्ति वास्तु के अनुरूप कुछ चीजों को माने तो उसकी आय कमाने से अधिक बढ़ सकती है. वह कैसे, आइए विस्तार में जानें. दरअसल वास्तु शास्त्र में राशि के अनुसार यदि व्यक्ति अपने पैसे से जुड़े कार्य को पूरा करता है या फिर उन्हें दिशा के अनुसार रखता है तो उसकी आर्थिक समस्या दूर तो होगी ही साथ ही आय से अधिक कमाई भी होगी. आइए विस्तार में जानते हैं कि किस राशि को वास्तु के अनुसार पैसे रखने या उनके देने लेन करने से कैसे फायदा मिल सकता है!
मेष राशि
मेष राशि के लोगों को अपनी आय की कमाई रखने के लिए पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिशा में व्यक्ति को लोहे का छल्ला रखना चाहिए. वहीं व्यवसाय में देन लेन के लिए शाम के समय का चुनाव करें .
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग पूर्व दिशा में पैसा रखें. ध्यान रखें जिस दिशा में पैसा रखे वहां पीतल या फिर सोने की कोई वस्तु जरूर रखें. वहीं शाम के समय गलती से भी कोई देन लेन ना करें.
मिथुन राशि
इन लोगों को घर की उत्तर दिशा को पैसे रखने के लिए चुनना चाहिए. ध्यान रखें कि पैसे वाली जगह तांबे की वस्तु जरूर रखें. वहीं मंगलवार को पैसे की देन लेन का कोई भी काम ना करें.
कर्क राशि
इन लोगों को दक्षिण पूर्व दिशा में पैसा रखना चाहिए. पैसे रखने वाली जगह चांदी की वस्तु जरूर रखें.
सिंह राशि
इन लोगों को घर की पूर्व दिशा में पैसा रखना चाहिए. पैसे वाली जगह कांसे या फिर सोने की वस्तु जरूर रखें.
कन्या राशि
इन लोगों को दक्षिण पश्चिम दिशा में पैसे रखना चाहिए. यहां पर चांदी की कोई वस्तु जरूर रखें. साथ ही दोपहर से पहले कोई भी आर्थिक देन लेन का काम ना करें.
तुला राशि
इन लोगों को दक्षिण दिशा में धन रखना चाहिए. पैसे वाली जगह तांबे की वस्तु जरूर रखें.
वृश्चिक राशि
इन लोगों को उत्तर पश्चिम दिशा में पैसा रखना चाहिए. पैसे वाली जगह लाल कपड़े में सौंफ जरूर बांध कर रखें.
धनु राशि
इन लोगों को दक्षिण पूर्व दिशा में पैसे रखने चाहिए. यहां पर सफेद कपड़े में चांदी का सिक्का बांध कर रखें.
मकर राशि
इन लोगों को घर की उत्तर दिशा में पैसे रखना चाहिए. यहां पर कुबेर देवता का चित्र जरूर लगाएं.
कुंभ राशि
इन लोगों को पूर्व दिशा में पैसा रखना चाहिए. पीले कपड़े में सोना या फिर पीतल की वस्तु बांध कर तिजोरी में रखें.
मीन राशि
इन लोगों को पश्चिम दिशा में पैसा रखना चाहिए. पैसे वाली जगह लोहे की वस्तु जरूर रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)