Budh Shukra Yuti in Tula 2022: 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में गोचर कर गए हैं, जहां पहले से सुख-विलासिता देने वाले शुक्र मौजूद हैं. बुध और शुक्र की युति लक्ष्मी नारायण योग बना रही है.
Trending Photos
Lakshmi Narayan Yog Effect on Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन, युति करने और चाल बदलने को बड़ा महत्व है. ग्रहों की इन स्थितियों के आधार पर ही भविष्यफल की गणनाएं की जाती हैं. कल 26 अक्टूबर को बुध ग्रह गोचर करके तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं, जहां शुक्र, सूर्य और केतु पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में तुला राशि में बुध और शुक्र युति करके लक्ष्मी नारायण योग बना रहे हैं, जो कि 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौनसी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से खूब सारा धन मिलने वाला है.
लक्ष्मी नारायण योग देगा इन राशि वालों को लाभ
कन्या राशि- बुध-शुक्र की युति से बन रहा लक्ष्मी-नारायण योग कन्या राशि वालों को बेहद शुभ फल देगा. खूब धन लाभ होगा. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. व्यापारियों को तगड़ा लाभ होगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है. कमाई के नए रास्ते मिल सकते हैं.
धनु राशि- धनु राशि वालों को यह लक्ष्मी नारायण योग वरदान की तरह साबित हो सकता है. बुध-शुक्र की युति से नौकरी में मनवांछित उन्नति मिल सकती है. पद-प्रतिष्ठा मिलने से राहत महसूस करेंगे. आय भी बढ़ेगी. घर में खुशहाली रहेगी. बिजनेस बढ़ेगा. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को लक्ष्मी नारायण योग शुभ फल देगा. नौकरी और व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. उन्नति भी होगी और धन लाभ भी होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में खुशियां रहेंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)