संभल मस्जिद में चल रहा था बिजली चोरी का बड़ा खेल, 150 घरों को दिया गया था कनेक्‍शन
Advertisement
trendingNow12557666

संभल मस्जिद में चल रहा था बिजली चोरी का बड़ा खेल, 150 घरों को दिया गया था कनेक्‍शन

Illegal Power Theft In Sambhal Jama Masjid: संभल में जामा मस्जिद इन दिनों खूब चर्चा में हैं. पहले सर्वेे को लेकर संभल में बवाल हुआ. अब संभल में मस्जिद में बिजली विभाग ने बहुत खुलासा किया है. जानें पूरी खबर. जिसको देखकर डीएम, एसपी सभी हैरान हैं. और तत्‍काल प्रभाव से बिजली चोरी को रोकने के लिए आदेश दिया है.

 

 संभल मस्जिद में चल रहा था बिजली चोरी का बड़ा खेल, 150 घरों को दिया गया था कनेक्‍शन

राजू राज/ Sambhal Jama Masjid: संभल में मस्जिद से चल रहा था बिजली चोरी का बड़ा खेल. करीब 150 घरों को दी जा रही थी चोरी. आप यह खबर जानेंगे तो यकीन नहीं करेंगे. लेकिन यह सच है. जिलाधिकारी ने पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की टीम के साथ जब संभल में छापामारी की तो कई घरों में चोरी की बिजली पकड़ी गई, मस्जिदों और मदरसों में भी छापेमारी के दौरान कई जगहों पर चोरी सामने आई है. छापेमारी के दौरान बताया गया कि करीब मस्जिदों से 150 घरों में बिजली कनेक्‍शन दिए गए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा पूरे क्षेत्र को बिजली चोरी से मुक्त करा देंगे.

संभल में मस्जिदों में बिजली चोरी
संभल हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए समाजवादी पार्टी सासंद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में एक तरफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं दूसरी तरफ सासंद के मोहल्ले में प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर गरज रहा है. इसी बीच बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग ने भी छापेमारी की है. बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान घरों में चोरी की बिजली पकड़े जाने के बाद दहशत फैली हुई है. जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में थाना नखासा क्षेत्र के दीपासराय में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप सा मच गया है.

सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के इलाके में छापेमारी
सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के दीपा सराय इलाके में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान सुबह तड़के से शुरू हुआ. पुलिस फोर्स के साथ दीपा सराय में पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी थी. बिजली विभाग के इस कदम से हर तरफ हड़कंप मचा है.

अवैध गतिविधि पर कटवाए कटिया कनेक्शन
प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर कटिया कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव डाल रही है. जांच के दौरान यह भी देखा गया कि कई स्थानों पर बाईपास लाइन का उपयोग कर अवैध तरीके से बिजली खींची जा रही थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news