Budhaditya Rajyog: बस 2 दिन और कीजिए इंतजार, बुधादित्य योग बनाएगा इन लोगों को रंक से राजा
Budh-Surya Yuti: जब किसी जातक की कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है तो उसे जमकर फायदा पहुंचता है. अब जल्द कुछ राशियों की कुंडली में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.
Trending Photos

Budhaditya Rajyog in Makar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ग्रहों के राजा सूर्य की बात करें तो वह 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, बुध 7 फरवरी को धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश कर जाएंगे. मकर राशि में इन दोनों की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस राजयोग का काफी शुभ माना गया है. इस राजयोग के बनने से 3 राशि के जातकों के भाग्य के सितारे चमक जाएंगे और करियर में उन्नति, निवेश से लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.