Girls Born On Ekadashi: पति का भाग्य चमका देती हैं एकादशी को जन्मी लड़कियां, हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की छत्र-छाया!
Advertisement
trendingNow11315136

Girls Born On Ekadashi: पति का भाग्य चमका देती हैं एकादशी को जन्मी लड़कियां, हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की छत्र-छाया!

Lucky Girl For Husband: एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन जन्मे बच्चों का स्वभाव अन्य के मुकबाले कुछ अलग होता है. आज हम जानेंगे एकादशी तिथि पर जन्मी लड़कियों के बारे में.

 

फाइल फोटो

EkadaShi Born Girl: हिंदू धर्म में हर तिथि का अपना महत्व है. हर तिथि किसी न किसी देवता को समर्पित होती है. आज भाद्रपद माह की एकादशी तिथि है. आज अजा एकादशी का व्रत रखा गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ आदि करने से सभी श्री हरि के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. अजा एकादशी के दिन आज हम जानेंगे इस तिथि को जन्मी लड़कियों के स्वभाव के बारे में. ज्योतिष अनुसार एकादशी तिथि को जन्मी लड़कियां बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. 

एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन और श्रेष्ठ माना गया है. इसका वर्णन महाभारत की कथा में भी मिलता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के बारे में भगवान श्री कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन को खुद बताया था. इसलिए इस तिथि को विशेष माना गया है. इस तिथि को जन्मी लड़कियों में कुछ विशेष बात होती है, जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती है.    

एकादशी को जन्मी लड़कियों का स्वभाव

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी को जन्मी लड़कियां शिक्षा और संस्कारों के महत्व को समझती हैं. 

- धार्मिक कार्यों और धर्म में इनकी विशेष रूचि होती है.  

- जिम्मेदारियों का अच्छे से निभाना जानती हैं. 

- परिवार और मित्रों को साथ लेकर चलती हैं. 

-  ये लड़कियां स्वभाव से गंभीर और विचारवान होती हैं. 

- नियमों का उल्लघंन इनकी लिस्ट में नहीं होता. नियमों का पालन करने वाली होती हैं. 

- ज्योतिष अनुसार एकादशी को जन्मी लड़कियां हृदय से कोमल होती हैं. 

- लालच और स्वभाव की भावना कतई नहीं होती.

- इन लड़कियों पर लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 

- ये लड़कियां खुद के लिए तो लकी होती हैं. पति के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये पति के भाग्य में वृद्धि करती हैं. 

- ये लड़कियां हर जगह सम्मान पाती हैं. 

एकादशी के दिन क्या करें

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भाग्य में वृद्धि होती है. भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि इस दिन दान आदि करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं, पीपल में भी भगवान विष्णु का वास माना जाता है. इसलिए एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष को जल देना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन जन्मी लड़कियों का इस मंत्र का जाप करना शुभ फल देता है. 

मंत्र- ओम नमो भगवते वासुदेवाय

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news